उत्तर प्रदेश के मऊ में घोसी विधानसभा सीट पर आज मतदान हो रहे है। इस मतदान में भाजपा और सपा एक दूसरे के आमने सामने है। बता दें कि आगामी 8 सितंबर को इस चुनाव के नतीजे आएंगे। इस मतदान को लेकर पूरे घोसी में उत्साह भी देखने को मिल रहा है। सपा को लगता है कि इस सीट पर उसकी जीत होगी तो वहीं बीजेपी को लगता है कि वो इस चुनाव में जीत दर्ज करेगी। मतदान की वजह से आज यानी 5 सितंबर को न्यायालय और कार्यालय बंद रहेंगे। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार शाही ने बताया कि, उच्च न्यायालय के आदेश पर दीवानी कचहरी में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है। जहां पर कुल 455 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं। भारी संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुंचे है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि सुबह 9 बजे तक 9.12 प्रतिशत वोट डाले जा चुके है। 239 मतदान केंद्रों पर बनाए गए 455 बूथों पर मतदान हो रहा है।
घोसी सीट पर 4,30,976 है, जो आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। जिसमे 231837 पुरुष, 199130 महिलाएं और 9 ट्रांसजेंडर वोट डाल रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं चुनाव आयोग की व्यवस्था के तहत असमर्थ 24 दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर पोलिंग पार्टियां उनका मतदान करा चुकी है। जिससे इन दिव्यांग को किसी भी तरह की समस्या ना हो। इस मतदान में एक बात पर गौर किया गया है कि इसमे बुजुर्ग मतदाताओं का सबसे ज्यादा रूझान दिखाई दे रहा है।
इस चुनाव में सपा और बीजेपी की एक दूसरे से कड़ी टक्कर है, ऐसे में सवाल ये उठता है कि कौन सी पार्टी चुनाव जीतेगी। हालांकि आगामी 8 सितंबर को ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी।