Breaking News

jalaun

Jalaun News: रेप कांड में फंसे भाजपा के नामी नेता, सड़क पर समर्थक, पुलिस और भाजपा आमने सामने

अपनी ही सराकर के खिलाफ सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने वाले भाजपाईयों की ये तस्वीरें हैं उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद की। बागी हुए भाजपाईयों का आरोप है कि, पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है। अलबत्ता रेप का फर्जी मुकदमा दर्ज कर भाजपा नेता और उसके परिवार को परेशान कर रही है। दरअसल कथित रेप कांड के बाद जालौन जनपद के भाजपाई खेमे मे तूफान आ गया है। कथित रेप कांड को लेकर पुलिस और भाजपा आमने सामने है।

दरअसल कथित रेप कांड का मामला अवस्थी ग्रुप आफ कॉलेज से जुड़ा है। एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है कि, भाजपा नेता और अवस्थी ग्रुप आफ कॉलेज के कर्ताधर्ता भास्कर अवस्थी उनके भाई प्रशांत अवस्थी ने रेप कांड की वारदात को अंजाम दिया। सैलरी देने के बहाने युवती को कॉलेज में बुलाया और उसकी इज्जत को तारतार कर दिया। फिलहाल रेप कांड का मुकदमा दर्ज कर उरई पुलिस जांच कर रही है। हालांकि, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि, जिस युवती ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया है वो कभी कॉलेज की कर्मचारी ही नहीं थी।

पीड़ित महिला जब अवस्थी ग्रुप आफ कॉलेज में कार्यरत नहीं थी तो पुलिस ने मुकदमा कैसे दर्ज कर लिया। युवती और अवस्थी परिवार के बीच ऐसी कौन सी अनबन है जो रेप कांड तक पहुंच गई। सवाल उठता है कि, ​आखिर वो युवती कौन है? जो अवस्थी परिवार के पीछे पड़ी है।
फिलहाल नामी कॉलेज से जुड़ा कथित रेप कांड को लेकर भाजपा में बवाल मचा हुआ है। जालौन जनपद में भी रेप कांड सुर्खियों में है। वहीं अवस्थी परिवार का रसूख भी खतरे में हैं। रेप कांड में कितनी सच्चाई है इसकी सच्चाई तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगी। जालौन से एनटीटीवी भारत के लिए सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *