Breaking News

Uttar Pradesh Lucknow rain forecast

UP Weather: यूपी में Lucknow सहित कई इलाकों में बारिश का कहर, शहर-शहर आफत, स्कूल बंद, अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में बीती रात से भीषण बारिश हो रही है, जिसकी वजह से गर्मी से लोगों को राहत तो मिल गई है, लेकिन भीषण बारिश की वजह से काफी ज्यादा परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश और बिजली का चमकना भी जारी रहेगा। ऐसा ही मौसम सोमवार को भी देखने को मिलने वाला है। लखनऊ में सोमवार की सुबह से बारिश हो रही है। जिसकी वजह से कई इलाके में जलभराव होने से लोगों को परेशानी भी हो रही है।

12, 13 और 14 सितंबर को लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में एक दो जगह पर मेघ गर्जन के साथ ही बिजली चमकने के आसार हैं। पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश, बिजली का चमकना और गर्जन की संभावना है। जबकि 15 सितंबर की बात करें तो पश्चिमी यूपी की एक या दो जगह और पूर्वांचल की कुछ जगह पर बारिश पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने अभी 15 सितंबर तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान लगाया है. बारिश का सिलसिला प्रदेश के कई जिलों में जारी रह सकता है।

अधिकतम तापमान 31 डिग्री

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ की मानें तो सोमवार को रात के समय में भी एक से दो जगहों पर जो दगहों पर बदलों के गर्जन और बिजली के चमकने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में इस दौरान कई जगहों पर भारी से बहुत भारी और पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस बारे में अलर्ट भी जारी कर दी है। लखनऊ और पास के एरिया में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है, वहीं अधिकतम तापमान यहां 31 डिग्री रहने की संभावना है। बारिश के कारण आर्द्रता का स्तर 95 फीसदी तक जा सकता है।

राजधानी लखनऊ में बारिश की वजह से जिलाधिकारी लखनऊ ने कक्षा 1 से 12 तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। बाराबंकी में बीते करीब 8 घंटे से भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे पूरा इलाका जल मग्न हो गया है। बारिश की वजह से सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। इस तरह की हालत देखकर आज होने वाले NAT की परीक्षा को भी स्थगित कर दी गई और परीक्षा के लिए अब नई तिथि की घोषणा की जीएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *