उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद की चरखारी सीट से भाजपा विधायक बृज भूषण राजपूत ने किसानों को बिजली चोर बताने वाले साहब को औकात में ला दिया। विधायक जी ने ऐसा चरखा दांव मारा कि, बड़े साहब मिमियाने लगे। विधायक बृज भूषण राजपूत यहीं नहीं रुके। उन्होंने अल्टीमेटम दिया, होश में आ जाओ वरना हत्या का मुकदमा लिखवाकर नियम कानून सिखा दूंगा। दरअसल चरखारी विधायक बृज भूषण के घर पर वो किसान पहुंचे थे। जिन्हें हाल फिलहाल में SDO राकेश कुमार ने बिजली चोर बताते हुए उनका 9 ट्रांसफार्मर जब्त करवा लिया।
यहीं नहीं किसानों पर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाने में तहरीर भी दे डाली। पीड़ित किसान जब स्थानीय चरखारी विधायक बृज भूषण राजपूत की चौखट पर न्याय की गुहार लगाने पहुंचे तो उन्होंने SDO राकेश कुमार और अवर अभियंता को तलब कर लिया। इस दौरान किसानों के सामने विधायक बृज भूषण राजपूत ने किस तरह SDO साहब की बोलती बंद की।
विधायक चरखारी के हूल से गदगद किसानों में न्याय की उम्मीद जग गयी है। किसानों की उम्मीद है, विधायक की दखल के बाद अब उनका जब्त किया ट्रांसफार्मर मिल जाएगा। वहीं विधायक बृज भूषण राजपूत ने साफ कर दिया है कि, वो किसानों के साथ खड़े है। इसके लिए अगर उन्हें सडक पर उतर कर धरना प्रदर्शन भी करना पड़ा तो वो पीछे नही हटेंगे। फिलहाल विधायक बृज भूषण राजपूत की इंट्री के बाद कुलपहाड़ उप केंद्र से जुड़े कथित बिजली चोरी मामले में नया मोड़ आ गया है। किसानों को बिजली चोर साबित करने में जुटे बिजली अभियंता खुद अपने बुने जाल में फंसते नजर आ रहे है।
nttv भारत के लिए महोबा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट।