रिपोर्ट – नूर आलम वारसी
बहराइच, यूपी
बहराइच. यूपी के बहराइच में जमीन और जायदाद के लालच में एक बहू ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी ही सास को जलाकर मारने का प्रयास किया है। बता दें की ये घटना बहराइच के थाना सुजौली इलाके की बताई जा रही है इस मामले में पुलिस का कहना है कि सुजौली की रहने वाली कुसुमावती अपने बेटे मोहित के साथ मिलकर अपनी सास गुत्ति देवी को खेत में जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया था।
इसे भी पढ़ें : प्रियंका गांधी बोली मिशन शक्ति का कोई मतलब नहीं, बेकार अभियान
सूचना पाने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने अधजली महिला को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है , जहां उसका इलाज चल रहा है और वही सास को जलाकर मारने के आरोप में पुलिस ने बहु सहित पोते और पोती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को भी घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की गिरफ्त में आई बहू कुसुमावती देवी का कहना है कि उसकी सास अपनी बहू को जमीन-जायदाद नहीं देना चाहती थी बल्कि अपनी जमीन को सास ने अपनी बेटी का नाम कर दिया था जिसको लेकर बहु अक्सर नाराज रहा करती थी और परिवार में लड़ाई हुआ करती थी इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी बहू और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।