Breaking News

बांगरमऊ उपचुनाव: घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचा अधेड़, देखें दिलचस्‍प तस्‍वीरें

उन्नाव. उबांगरमऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. 7 सीटों के लिए जारी मतदान की अलग-अलग तस्वीर सामने आ रही है. बांगरमऊ सीट पर एक 55 वर्षीय शख्स घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचा. 55 साल के मेराज रसूल उन लोगों के लिए भी प्रेरणा हैं जो अभी तक अपने घरों से मतदान के लिए नहीं निकले हैं. मेराज के मुताबिक उनके पास गाड़ी नहीं है, इसलिए वे अपने घोड़े पर सवार होकर अपने मतदान करने पहुंचे हैं.

विधानसभा की 7 सीटों पर हो रहे मतदान में सुस्ती देखने को मिल रही है. पहले तीन घंटे में महज साढ़े सात प्रतिशत लोगों ने ही मतदान किया है. ऐसे में मेराज रसूल का जज्बा अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करेगा. मेराज रसूल ने सभी लोगों से मतदान करने की गुजारिश भी की.

गौरतलब है कि पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उम्र कैद होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. मंगलवार को 10 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद होगा. कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए सावधानियां बरती जा रही हैं.

UP: शादी की खुशियां मातम में बदली, दो बच्चे समेत तीन की मौत

वोटर्स के लिए वोट डालते समय मास्क लगाना जरूरी है. बांगरमऊ सीट को 507 बूथ, 54 सेक्टर और 7 ज़ोन में बांटा गया है. अतिसंवेदनशील 67 केंद्रों पर पैरामिलिट्री की निगरानी में मतदान हो रहा है.

राजधानी: मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

4 हजार से ज्यादा पुलिस, पीएसी और पैरा मिलेट्री के जवानों की तैनाती की गई है. बांगरमऊ सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच देखने को मिल रहा है.