Breaking News

यूपी: जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रिक्शे में ढोया जा रहा शव

बदायूं के जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके चलते जिले के स्वास्थ्य महकमे की खूब किरकिरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले में बोलने से बच रहे हैं. बदायूं में एक मृतक के परिवार वालों द्वारा शव को रिक्शे पर रख कर पोस्टमार्टम हाउस लेकर जाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को देखकर समझ सकते हैं कि जिला अस्पलात में गरीबों को शव ढोने के लिए शव वाहन तक नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके चलते उनको अपनों का शव रिक्शे पर ढोना पड़ रहा है.दरअसल वजीरगंज थाना क्षेत्र के छोटे लाल (50) साइकिल से अपने गांव धौरेरा जा रहे थे. वजीरगंज में भारत पेट्रोल पंप के निकट चार पहिया वाहन की टक्कर से छोटे लाल गंभीर घायल हो गए, जिन्हें परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

रात करीब 11 बजे जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. दूसरे दिन परिवार वाले अस्पताल की मोर्चरी से शव पोस्टमार्टम हाउस लेकर जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की खुशामद करते रहे रोते रहे, गिड़गिड़ाते रहे फिर भी स्वास्थ्य अधिकारी नहीं पसीजे. इस परिवार को शव वाहन, एंबुलेंस या अन्य कोई वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया. लिहाजा परिवार वालों ने रिक्शे पर शव रखा और साथ में खुद बैठ कर पोस्टमार्टम हउस पहुंचे. इस दौरान किसी ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद महकमें के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. कोई भी आला अधिकारी इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है.