फिरोजाबाद: अजगैन कोतवाली क्षेत्र की राजा बाग चौकी के अंतर्गत पड़ने वाले फिरोजाबाद गांव में सोमवार रात को मांस तस्करो से पुलिस,स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त छापेमारी के दौरान मुठभेड़ हो गई जिसमें एक तस्कर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो वहीं गिर गया । बाकी साथी अंधेरे का फायदा उठा भागने में कामयाब हो गए। कार्यवाही में दोनों तरफ से लगभग पचास राउंड फायरिंग हुई। जिससे बिकरु मुड़भेड़ की यादे ताजा हो गई। आधी रात को हुई अंधाधुंद फायरिंग से पास के गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। घायल तस्कर को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही अन्य चार तस्कर जो मौके से भागने मे कामयाब रहे। पुलिस उन भगोड़े तस्करो की गिरिफ्तारी के लिए संभावित स्थानो पर छापेमारी कर रही है। पकड़े गए युवक सहित पांच लोगो पर पुलिस ने टीम पर अवैध असलहो से जानलेवा हमला करने सहित गोवध निवारण अधिनियम की धाऱाओ मे रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के फिरोजाबाद गांव निवासी सलमान के एक हाते में सोमवार/मंगलवार को रात्रि पांच तस्कर एक दर्जन गाय व बछड़े बांध कर गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर अजगैन कोतवाल संतोष कुमार,स्वाट टीम प्रभारी गौरव कुमार, सर्विलांस टीम प्रभारी फिरोज खान,चौकी इंचार्ज दही प्रेम नारायण सरोज,राजाबाग चौकी इंचार्ज सर्वेश यादव,एसआई इरफान अहमद,एसआई राजेश दीक्षित ने मय हमराह फोर्स के साथ सोमवार मंगलवार रात्रि 2बजे लगभग सलमान के हाता में दबिश डाली थी।दबिश के दौरान पुलिस के आने की सुचना मिलते ही तस्कर असलहो से लैश होकर पुलिस,स्वाट वसर्विलांस की संयुक्त टीम के रेंज मे आते ही फायरिंग शुरु कर दी। जिसके बाद टीम ने भी जवाबी फायरिंग शुरु कर दी। इस दौरान एक तस्कर के बाएं पैर मे गोली लगने से वही गिर पड़ा। साथी को गोली लगने की सूचना पर अन्य चार तस्कर एक दूसरे को कवरिंग फायर देते हुए रात के अंधेरे व घने जंगलो का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब रहे। वही घायल तस्कर को पुलिस ने हिरासत मे लेकर रात को ही नवाबगंज सीएचसी पहुचाया। जहां पर इमेंरजेंसी ड्यूटी मे तैनात डा.राजेश गौतम ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गोली पैर मे धंसे होने के अंदेशे के चलते जिला अस्पताल रेफऱ कर दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है। हमले के दौरान गोली लगने से घायल हुए तस्कर ने पुलिस पूछतांछ मे अपना नाम फैसल उर्फ फैजल पुत्र फरहीम निवासी 163/74 मौलवीगंज चिकमंडी थाना अमीनाबाद जनपद लखनऊ बताया है। वही फरार अन्य साथियो मे जनपद लखनऊ के ही थाना केसरबाग निवासी फैज उर्फ फरहान पुत्र लम्बू व लखनऊ के थाना बाजारखाला के हैदरगंज निवासी मोहसिन खान पुत्र पहलवान के अलावा अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव फिरोजाबाद निवासी दो सगे भाई सलमान उर्फ सुफियान व जीशान पुत्रगण इस्माइल शामिल है।
अजगैन पुलिस ने घटना स्थल से सर्च अभियान के दौरान अभियुक्त फैसल उर्फ फैजल के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर 2 जिंदा व 2 खोखा खाली कारतूस के अलावा 12 बोर की एकनाली देशी बंदूक व 4 खाली खोखा के साथ ही दो चार पहिया,एक साइकिल का ठेला,11 चाकू,चाकू तेज करने वाला पत्थर,3 कुल्हाड़ी,एक सूजा, 2 तोलने वाली इलेक्ट्रिक तराजू मशीन, 3मोबाइल व 9रस्सी के बंडल को बरामद किया है। वही पुलिस ने घटना स्थल से11 गोवंशो मे 2 बछड़े व 9 गायें बरामद की है। वही 6 काटे गए गोवंशो के सिर,पैर व मांस बरामद किया है।जिनको पुलिस ने तस्करो द्वारा खुदे गढ्ढे मे दफन करवा दिया है।अजगैन कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि तस्कर गांव के बाहर बने सलमान के हाते मे गोवंशो को लाकर इकठ्ठा करते थे। जिसके बाद सफाई से घटना को अंजाम देते थे। बताया कि तस्करो ने हाते के पास मे ही 7फिट का गड्ढ़ा खोदा हुआ था। मांस निकालने के बाद बचे गोअंगो को बड़ी सफाई के साथ गढ्ढे मे भरकर दफन कर देते थे।
फिरोजाबाद गांव मे हुई तस्कोर द्वारा पुलिस से हुई मुठभेड़ के मामले मे मुख्य सरगना केसरबाग निवासी फैज उर्फ फरहान भी भागने मे सफल रहा। पुलिस की जांच मे फैज द्वारा गोकशी की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। वही पुलिस पूछतांछ मे घायल ने बताया कि उक्त लोगो के साथ लगभग 15 दिन पूर्व सोहरामऊ थाना क्षेत्र के बल्लूखेड़ा के जंगलो में 4-5 गायें काटी थी। वही थाना क्षेत्र के ही भटपुरा गांव मे 2 दिन पूर्व लखनऊ के निगोहा में गौमांस से भरी स्कार्पियों गाड़ी छोड़कर भाग गये थे। वही 7-8 दिन पूर्व सदर कोतवाली के बलवन्तखेड़ा मे बबूल के जंगल 4-5 गौवंशीय पशुओ को काटने,2 माह पूर्व से कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोरारा के आम के बाग में एक साड़ को काटने,करीब 5 माह पूर्व हसनगंज थाना क्षेत्र के अजमतगढ़ी गौवंशीय को काटने,असोहा थाना क्षेत्र के ग्राम सूबेदारखेड़ा को जंगलो में करीब डेढ़ माह पूर्व गौवंशीय पशुओ को काटने की घटना कबूल की है।