Breaking News

आईपीएल सट्टेबजी में चली कई राउंड फायरिंग..

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में नगर क्षेत्र के मोहल्ला आलमनगर में आईपीएल सट्टे की रार में फायरिंग हुई। एक युवक बाल बाल बचा। सरेराह हुई वारदात के बाद भगदड़ मच गई। पुलिस ने पहुंचकर हालात जाने हैं। शहर कोतवाल का कहना है कि वादी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया गया है।

दरअसल कोतवाली नगर क्षेत्र का मोहल्ला आलमनगर निवासी चुन्नू अपने भाई चिंटू के साथ घर से निकलकर जा रहा था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार दोनों भाई आलमनगर स्थित तिराहे पर पहुंचे। आरोप है कि इसी दौरान संख्या में पांच दबंगों ने उन्हें घेर लिया। पहले गाली गलौज की गई, फिर मारपीट भी हुई। खासे हंगामें के बीच सरेराह दबंगों ने तीन राउण्ड फायरिंग की। दहशत के बीच चुन्नू और उसके भाई ने भागकर पड़ोस स्थित ब्रेड की दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई, भगदड़ के बीच इलाके में भी अफरातफरी मच गई। फोन से सूचना मिलने पर डायल 100 और फिर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहंुची। पुलिस ने वादी पक्ष के अलावा दुकानदार के बयान दर्ज किए। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। कोतवाल टीपी सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश में कुछ स्थानों पर दबिश दी गई। वादी पक्ष की ओर से तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। बताते हैं कि आईपीएल सट्टे की रार काफी समय से चली आ रही है।

घटना की जानकारी लेने के लिए एक सभासद के घर भी पुलिस पहुंची। कोतवाल का कहना है कि सभासद पर भी वादी पक्ष ने आरोप लगाया है। इसलिए उनसे भी घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की गई है। पूर्व में दबंगों ने दुस्साहस इसी मोहल्ले के करीब गुरुद्वारा रोड पर किया था। यहां भी मारपीट के बाद फायरिंग हुई। मारपीट में कुछ लोग घायल भी हुए थे। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसी के चलते शातिर बैखौफ हो गए।