Breaking News

मनबढ़ युवको ने सड़क पर मचाया उत्पात, तलवार से केक काटा तो हवा में दागी गोलियां..

राजधानी लखनऊ में ठाकुरगंज के बालागंज में बीच सड़क पर मनबढ़ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। इससे जुड़ा एक वीडियो बुधवार रात को वॉयरल हुआ। जिसमें युवक हवाई फायरिंग और तलवार से केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि वॉयरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। जिसमें युवक नजर आ रहे हैं।

दरअसल एसीपी ने बताया कि युवकों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के निर्देश बालागंज चौकी प्रभारी को दिए गए हैं। वहीं, बालागंज के आस-पास लगे सीसी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। इसके अलावा बाजारखाला में बुधवार रात कार सवार युवकों ने दरोगा विजय यादव से अभद्रता की।

इसे भी पढ़े: शैतान जेई: 5 से 15 साल की बच्चियों को इस तरह बनाता था शिकार..

पुलिस के मुताबिक युवक सड़क किनारे कार खड़ी कर शराब पी रहे थे। गश्त कर रहे सिपाहियों ने संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर युवकों को टोका था। इसके बाद कार सवार युवक उग्र होकर दरोगा से उलझ गए। हालांकि पुलिस ने युवकों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के बजाए मोटर व्हिकल एक्ट में उनका चालान कर दिया।