अयोध्या में देव दिवाली को लेकर बहुत दिनों से तैयारियां बड़ें जोरों शोरों से चल रही हैं. इस देव दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (यानी आज )के दिन के दौरे पर अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. पीएम मोदी ने मन की बात में बताया कि, वाराणसी से सौ साल पूर्व चोरी गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को कनाडा से वापस लाना गर्व का पल है. उन्होंने कहा कि, हर भारतीय को यह जानकर गर्व महसूस होगा. देवी अन्नपूर्णा की एक प्राचीन मूर्ति को कनाडा से भारत वापस लाया जा रहा है. लगभग 100 साल पहले 1913 में, यह मूर्ति वाराणसी के एक मंदिर से चुराई गई थी और देश के बाहर तस्करी की गई थी.
पीएम मोदी ने कहा, माता अन्नपूर्णा का काशी से विशेष संबंध-
पत्रकार हत्याकांड: पुलिस से उठा भरोसा, HC में SIT जांच की याचिका दायर..

पीएम मोदी ने कहा कि माता अन्नपूर्णा का काशी से बहुत ही विशेष संबंध है. अब उनकी प्रतिमा का वापस आना हम सभी के लिए सुखद है. माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा की तरह ही हमारी विरासत की अनेक अनमोल धरोहरें, अंतरराष्ट्रीय गिरोहों का शिकार होती रही हैं. इनमें कई प्रतिमाओं व मूर्तियों को वापस लाया गया है. दरअसल इसी माह 5 -25 नवंबर तक वर्ल्ड हेरिटेज वीक की कनाडा में शुरुआत के दौरान भारतीय मूल की एक आर्टिस्ट दिव्या मेहरा की नजर मूर्ति पर पड़ी और उन्होंने इस प्रकरण को उठाया तो कनाडा यह पौराणिक महत्व की मूर्ति भारत को सौंपने को सहर्ष तैयार हो गया.
देश में माता अन्नपूर्णा को वापास लेने की तैयारी-
इसे देश में लाने की अब तैयारी की जा रही है. इसी माह मैकेंजी आर्ट गैलरी में रेजिना विश्वविद्यालय के संग्रह से काशी से चोरी गई माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा को अंतरिम राष्ट्रपति और विश्वविद्यालय के उपकुलपति थॉमस चेस ने कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को 19 नवंबर को एक सादे समारोह में सौंप भी दिया था.
देव दीपावली में आज शामिल होंगे मोदी
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी में होने वाली देव दीपावली में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर अयोध्या की तरह काशी में होने वाली देव दीपावली का भव्य आयोजन जन कार्यक्रम के रूप में कराया जा रहा है. देव दीपावली पर काशी के घाटों पर 15 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे.