रेलवे के मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली में अप्रेंटाइस वैकेंसी निकली है. खास बात यह है कि इसके लिए किसी तरह की परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होंगे, बल्कि उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं के अंकों के आधार पर होगा.
इन पदों पर होंगी भर्तियां
यूपी के रायबरेली स्थित मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में इलेक्ट्रिशियन के 35, फिटर के 55 और वेल्डर के 20 पदों पर भर्तियां होंगी. इसके लिए एक दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.
ऐसे करें आवेदन
जिन अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए आवेदन करना हो, वह आधिकारिक वेबसाइट mcf.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आप्लीकेशन के लिए 100 रुपये तथा
एससी, एसटी, दिव्यांग, ईडब्ल्यूएस व महिला वर्ग को कोई फीस नहीं देनी होगी.
सुल्तानपुर:किसानों की समस्या को लेकर पूर्व विधायक ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
योग्यता व आयु
आवेदक कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास एवं संबंधित ट्रेड में ITI पास होना चाहिए. आवेदकों की उम्र 15 से 24 वर्ष (आयु की गणना 1 दिसंबर 2020 से की जाएगी) तक होनी चाहिए. एससी, एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी