अयोध्या की रामलीला इस बार बेहद हाईटेक होने जा रही है. इस रामलीला को जहां चौदह भाषाओं में डबिंग की जाएगी. तो वहीं हनुमान जी हवा में उड़ते हुए नज़र आएंगे. 17 अकटूबर से शुरू हो रही अयोध्या की रामलीला इस बार हर सोशल मीडिया पर भी प्रसारित होगी.

अयोध्या में इस बार होने जा रही रामलीला कई मायनों में ख़ास होगी. इस बार कई बॉलीवुड कलाकार अयोध्या की रामलीला में किरदार निभाएंगे. सांसद और कलाकार रवि किशन जहां भरत की भूमिका में नज़र आएंगे. तो वहीं मनोज तिवारी अंगद की भूमिका निभाएंगे. कई अन्य बॉलीवुड की हस्तियां इस बार रामलीला में अपने अपने किरदार निभाएंगे.
वकील एपी सिंह ने किया बड़ा खुलासा, इसलिए लड़ता हूं बलात्कारियों का केश
अभिनेता असरानी नारद की भूमिता में तो रज़ा मुराद अहिरावण की भूमिका में नज़र आएंगे. कैकई की भूमिका में रितु शिवपुरी नज़र आएंगी. तो शहबाज़ खान रावण की भूमिका निभाएंगे. बिंदू दारा सिंह हनुमान की भूमिका में नज़र आने वाले हैं, तो राकेश बेदी विभीषण की भूमिका निभाएंगे. बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों के बीच वेस्ट यूपी के भी कलाकार अहम भूमिकाएं निभाएंगे.

हापुड़ के रहने वाले सोनू नागर सबसे महत्वपूर्ण राम की भूमिका निभाएंगे.

उत्तराखण्ड की रहने वाली कविता जोशी सीता के महत्वपूर्ण रोल को निभाएंगी.

अयोध्या में इस बार रामलीला का मंचन बेहद हाईटेक तरीके से होगा. अबकि बार इस रामलीला को चौदह भाषाओं में डब किया जाएगा ताकि उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक सभी इस रामलीला का आनन्द उठा सकें. यही नहीं इस बार यहां की रामलीला का हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सजीव प्रसारण भी होगा. और तो और इस बार अयोध्या की रामलीला में हनुमान जी हवा से बाते करते हुए नज़र आएंगे. यही नहीं रामलीला शुरू होने से पहले उस स्थान की मिट्टी से श्रीराम की मूर्ति बनाई जाएगी जहां-जहां राम के चरण पड़े हैं. श्रीरामजन्म भूमि के शिलान्यास के बाद इस बार अयोध्या में पहली रामलीला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी इस रामलीला पर निगाहें रहेंगी.