Breaking News

स्मृति ईरानी की अमेठी में चल रहा ‘घूस अभियान’, वीडियो से खुली सच्चाई

रिपोर्ट- मोहम्मद तौफिक

अमेठी: अमेठी जिला जिसका नाम आते ही लोगों के मस्तिष्क में वीआईपी जिले की तस्वीर घूमने लगती है लेकिन सच्चाई बिल्कुल उलट है। जिले के विकास के नाम पर तीन तीन मंत्री निगेहबानी कर रहे है केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राज्य मंत्री सुरेश पासी के अलावा प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा नेतृत्व कर रहे है। जिला में आये दिन भ्रष्टाचार घूसखोरी की बात आम हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: अमेठी में ‘चीनी’ ने मचाया बवाल, अब क्या करेगी सरकार

नया मामला तहसील मुसाफिरखाना तहसील का है जहां बाबू साहब नीलकंठ जो कि मत्स्य पालन के पट्टे के संबंध में खुलेआम घूस मांग रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खी बन चुका है। ये हाल सिर्फ बाबू का नहीं बल्कि जिले की घूस व्यवस्था व भ्रष्टाचार का प्रमाण दे रहा है। सीधे तौर पर कहा जा सकता है अमेठी में कुछ भी सामान्य नहीं जिसमे सिर्फ क्लर्क बाबू नही बल्कि जिले तक के अधिकारी भी संलिप्त है।