Breaking News

कासगंज: मुक्ति धाम से चोरों ने दंपति को बंधक बनाकर उढाया हजारों का सामान..

रिपोर्ट: अतुल यादव

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के बांकनेर मुक्ति धाम में गत दिन पूर्व हुई हजारों रूपये की चोरी के मामले में खेतों कार्य कर रहे ग्रामीणों ने एक चोर को दौडाकर गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी भगाने में सफल रहा। फिलहाल ग्रामीणों ने चोर की धुनाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

दरअसल कासगंज कोतवाली क्षेत्र के बांकनेर गांव के नदी किनारे वर्षो पुराना मुक्ति धाम बना हुआ है। इस मुक्ति धाम में समाजसेवियों ने जनरेटर, इन्वेटर बेट्रा भी दान में देकर मुक्ति धाम को रोशन करने में कोई कमी नहीं छोडी, परंतु यह सब अराजकतत्वों और चोरों को कतई पसंद नहीं था। इसी को लेकर चोरों ने गत दो दिन पूर्व मुक्ति धाम को निशाना बना लिया और पडोस में सो रहे गोपी नाम के ग्रामीण और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर पहले मारपीट की बाद में उनके कुंडल कुल्हाड़ी लेकर मुक्ति धाम में घुस गये थे। जहां से उन्होंने जनरेटर के दो डायनामा इन्वेटर बैट्री निकाल कर फरार हो गये। दो दिन फिर चोर इसी इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इससे पूर्व खेतों में कार्य कर रहे ग्रामीणों ने एक चोर को दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया।

इसे भी पढ़े: यूपी के बेखौफ दबंग, पत्रकार के साथ उसका घर भी जला दिया

फिलहाल पुलिस आरोपी चोर से सामान की बरामदगी में लगी हुई है। ग्रामीणों द्वारा दबोचा गया चोर ने अपना नाम इरफान निवासी नदरई के रूप में बताया। साथ ही घटना को कबूल करते हुए कहाकि वह अपने साथी राशिद, खिलाडी, भोला, सोमेंद्र आमिर, शेरा गुलफाम के साथ मिलकर चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करता था। फिलहाल पुलिस शेष चोरों की तलाश में जुटी हुई है।