Breaking News

हाईटेंशन तार से टकराई रोड लाइट की छतरी, तीन मजदूरों की मौत

लखनऊ के काकोरी के तेजकिशन खेड़ा में बुधवार देर रात हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने झुलसे तीन मजदूरों की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।हादसे की सूचना मजदूरों के परिवार को दी गई है।

इसे भी पढ़ें : कोरोना से सर्वाधिक संक्रमित 21 से 30 साल के युवा

इंस्पेक्टर काकोरी प्रमेंद्र सिंह के अनुसार रानीखेड़ा निवासी बेचालाल की बेटी की बारात सरोजनीनगर से आयी थी। देर रात बाराती समारोह स्थल की तरफ जा रहे थे। बैंड में शामिल मजदूर रोड लाइट लिए थे। एकाएक रोड लाइट की छतरी हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। जिससे रोड लाइट के गमलों में करंट उतर आया था। जिससे हरदोई बेनीगंज निवासी जगदीश (50), राजू (45) और बेनीगंज खेरवा निवासी राजकुमार उर्फ कमल (32) गम्भीर रूप से झुलस गए थे। घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया था। जहां गुरुवार तड़के तीनों की मौत हो गई।इंस्पेक्टर ने बताया कि हाईटेंशन लाइन में छतरी छूने से तेज धमाका होने के साथ चिंगारी निकली थी। जिससे बारातियों में भगदड़ मचने से कई लोग मामूली रूप से चोटिल हुए थे। जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है।

तड़पते रहे मजदूर नहीं मिली मदद
करंट उतरने से जगदीश, राजू और राजकुमार बुरी तरह से झुलस गए थे। सड़क पर ही वह लोग काफी देर तक दर्द से तड़पते रहे। हाईटेंशन लाइन चालू होने के डर से कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। इस बीच पॉवर स्टेशन से पुलिस ने लाइन बंद कराई।जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सही वक्त पर मदद नहीं मिलने मजदूरों की हालत बिगड़ती गई।जिसकी वजह से उनकी जान चली गई