दो व चार पहिया नए वाहनों पर वीआईपी नंबर लेने के लिए कई दावेदार मैदान में कूद गए हैं। आलम यह है कि वीआईपी नंबरों की सीरीज में यूपी 32 एलएस 0001 नंबर लेने के लिए चार-चार गाड़ी मालिकों ने नीलामी बोली में हिस्सा लिया। लिहाजा एक लाख रुपये के नंबर पर दूसरे दिन नीलामी बोली दो लाख रुपये पहुंच गई। इन नंबरों पर ऑनलाइन नीलामी बोली 30 अक्तूबर शाम छह बजे तक लगाई जाएगी।
ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय से इस बार वीआईपी नंबरों की सीरीज यूपी 32 एलएल से शुरू की गई। 343 वीआईपी नंबरों में 55 विभिन्न नंबरों के लिए 80 के करीब गाड़ी मालिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 0001, 1000, 1717, 9090, 1313, 2223 नंबर की चाहत रखने वाले एक दो नहीं कई दावेदारों ने नीलामी बोली में हिस्सा लेकर दूसरे दिन बोली लगाई।
इस नवरात्रि बिके 3900 वाहन
इस नवरात्रि में 3900 दो व चार पहिया गाड़ियों की बिक्री दर्ज की गई। इनमें 2630 दो पहिया व 1270 चार पहिया वाहन आरटीओ में पंजीकृत हुए। नवरात्रि के दोनों में रोजाना औसतन 400 वाहन सड़क पर उतरे। इनमें सबसे महंगी कार मर्सिडीज बेंच की एक करोड़ 20 लाख रुपये की बिकी। वहीं काफी संख्या में वाहनों का पंजीयन अन्य आरटीओ कार्यालय में हुआ।