पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भाजपा सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर गए हुए है। वही जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने अपना शायराना अंदाज दिखाया है। वरुण गांधी के इस शायराना अंदाज की सोशल मिडिया पर खूब चर्चा हो रही है। हालांकि, उनका शायराना अंदाज अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमला करते हुए सामने आया। उन्होंने अपनी ही पार्टी द्वारा मुफ्त में बांटे जा रहे राशन की आलोचना शायराना अंदाज में की है। वरुण गांधी ने कहा कि “तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी, मिला आटा, दाल, चना।”
भाजपा सांसद का शायराना अंदाज
वही इसी दौरान वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से लोगों को बांटे जा रहे मुफ्त राशन को लेकर भी तंज कंसा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभाग के खाली पदों पर इसलिए भर्ती नहीं ला रही है, क्योंकि सरकार पैसा बचाना चाहती हैं। इसी के साथ वरुण गांधी ने एक शायरी सुनाई। जिसे उन्होंने कुछ इस अंदाज में कहा “तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी, मिला आटा दाल चना।” भाजपा सांसद ने आगे कहा कि पहले आम आदमी के लिए सरकारी नौकरी एकमात्र नौकरी थी। इस परेशानी को दूर करने के लिए सीधे सरकार ने निजीकरण कर दिया । जिसके बाद अब नौकरी पाना तो दूर उसके बारे में सोचना भी मुश्किल हो गया है।