Breaking News

वरुण गांधी ने ब्रिटिश हुकूमत से की सरकारी अफसरों की तुलना, बोले-छात्रों का भविष्य हो रहा खराब

भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत सांसद वरुण गांधी एक बार फिर अपनी ही सरकार के सिस्टम पर तंज कसते हुए नजर आए हैं। वरुण गांधी ने सरकार में बैठे अफसरों की ब्रिटिश मशीनरी हुकूमत से तुलना की है।

बीजेपी सांसद ने कहा, “आजाद देश में गुलामों की तरह जनता को अपने काम करवाने के लिए अफसरों से जी हुजूर साहब करके संबोधित करना पड़ता है। आखिर जनता के पैसे से तनख्वाह लेने वाले अफसरों की जी हुजूरी क्यों? जनता के आत्म सम्मान से समझौता नहीं होने देंगे।

पीलीभीत से हमारी पहचान
पीलीभीत पहुंचे बीजेपी फायर ब्रांड नेता सासंद वरुण गांधी ने दो दर्जन से अधिक गांव में जनसभाओं को संबोधित किया। कहा इस पीलीभीत की पहचान मेनका, वरुण गांधी से है। पीलीभीत से हमारी पहचान। मैं ये हमारा परिवार जिगर का टुकड़ा है। और मैं आपसे यह वादा करता हूं कि जब तक मैं और मेरी मां का गांधी परिवार रहेगा तब तक चाहे हमको झुकना पड़े, हम आपको कभी झुकने नहीं देंगे।

अधिकारियों के सामने बात रखने से घबराते हैं लोग
वरुण गांधी ने आगे ब्रिटिश हुकूमत की तुलना सरकारी मशीनों से की। कहा कि जिस तरह अंग्रेजों के टाइम हम गुलामी महसूस करते थे और हाथ जोड़कर दबे लफ्जों में अधिकारियों से बात करते थे आज भी वही सिस्टम चल रहा है। आज भी लोग अपनी बात को अधिकारियों के सामने रखने से घबराते हैं। अधिकारियों के सामने जाने के बाद आपको जी हुजूर साहब जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना पड़ता है।

आज देश में बहुत बेरोजगारी
इसके साथ ही उन्होंने सरकारी शिक्षा पर भी सवाल खड़े किए। कहा कि आज देश में बहुत बेरोजगारी है। इसकी वजह यह है कि लोग अच्छे स्कूलों में अपने बच्चों को नहीं पढ़ पा रहे हैं। सरकारी स्कूलों से संतुष्टि कर ले रहे हैं, जिसके चलते उन्हें बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *