लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ बागी बोल बोलने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी को योगी के मंत्री ने नसीहत दे दी है। योगी के मंत्री ने वरुण गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि, अगर मुद्दा उठाना है, तो संसदीय बैठक में उठाओ। जनता की भलाई के लिए संसद में हुंकार भरो। दरअसल वरुण गांधी को मर्यादा में रहने की नसीहत भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी में केबिनेट मंत्री संजय निषाद ने दी। संजय निषाद ने कहा सड़क पर लगे मंच पर वो बोलते हैं, जो राजनेतिक हस्ती बनाना चाहते है या तो विपक्ष में है। जनप्रतिनिधि का काम मंत्रियों की बैठक में सांसदों की बैठक में जनता की आवाज उठाना है, सड़क पर हल्ला मचाना नहीं।
दरअसल कैबिनेट मंत्री संजय निषाद मंगलवार को पार्टी के कार्यक्रम में सुल्तानपुर पहुंचे थे। इस दौरान संजय निषाद ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही भविष्य में निषाद बिरादरी के लिए सरकार क्या रोड मैप इसकी विस्तृत जानकारी दी। पत्रकारों ने संजय निषाद से सांसद वरुण गांधी के विरोधी भाषी बयान के लिए प्रश्न किया तो निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने वरुण गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि, कोई भी बात हो तो वो मर्यादित हो। आप सरकार में हैं तो आपके लिए सदन होता है।
आप संसदीय बैठक में आवाज उठाइए, विधायक विधानसभा अपनी बात उठाता है, सांसद अपनी बात संसदीय बैठक में उठाए। वरुण को टिकट मिलने के सवाल पर संजय निषाद ने कहा कि, इसका निर्णय शीर्ष नेतृत्व करेगा। आपको बता दें कि, वरुण गांधी किसानों, नौजवानों के मुद्दे पर कई बार सरकार के खिलाफ बोल चुके है। वह पिछली बार सुल्तानपुर सीट से सांसद थे। जबकि इस बार इस सीट पर उनकी मां मेनका गांधी भाजपा सांसद है। ऐसे में सुल्तानपुर में वरुण गांधी की चर्चा होना लाजमी है।
ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat