गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां वेज बिरयानी में हड्डी मिलने का दावा करने वाले ग्राहकों का झूठ बेनकाब हो गया। यह मामला गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित ‘बिरयानी बे’ रेस्टोरेंट का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने इस घटना को तूल दे दिया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने पूरी कहानी ही पलट दी।
घटना के अनुसार, 31 जुलाई की रात करीब 12 से 13 युवक रेस्टोरेंट में खाने पहुंचे। कुछ ने वेज और कुछ ने नॉनवेज ऑर्डर किया। थोड़ी देर बाद एक युवक ने वेज बिरयानी में हड्डी मिलने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। दावा किया गया कि रेस्टोरेंट में जानबूझकर शाकाहारी खाने में मांस परोसा गया है। हालांकि, रेस्टोरेंट संचालक रविकर सिंह ने तुरंत पुलिस को बुलाया और सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई। फुटेज में साफ दिखा कि एक युवक ने नॉनवेज प्लेट से हड्डी उठाकर अपने दोस्त की वेज थाली में डाल दी थी। इस साजिश का मकसद विवाद खड़ा करके बिल की रकम से बचना था।
संचालक ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वे वर्षों से कारोबार कर रहे हैं और किसी की धार्मिक भावना आहत करना उनका उद्देश्य नहीं। उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत देने की बात भी कही है। यह मामला उपभोक्ता ईमानदारी और सोशल मीडिया के जिम्मेदार उपयोग पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।