Breaking News

venkatesh prasad on virat kohli

हां, कोहली स्वार्थी हैं… वैंकटेश प्रसाद का बयान चर्चा में आया, आखिर क्या है इसकी वजह

भारतीय ​क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है। वर्ल्ड कप 2023 के कई मैच में विराट कोहली का बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए। साउथ अफ्रीका को 100 रन से पहले ही ढेर करने का श्रेय टीम के गेंदबाजों को जाता है तो 327 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने का क्रेडिट जाता है बल्लेबाजों को। इसमे विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई। अपने करियर का 49वां शतक ठोका और महानतम बल्लेबाज कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। हालांकि इसके बावजूद कुछ लोग विराट कोहली को स्वार्थी बता रहे हैं।

दरअसल बात ये है कि विराट कोहली ने तेजी से रन बनाने के बजाय क्रीज पर टिकना बेहतर समझा। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम को आक्रामक शुरुआत देने वाले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ज्यादा देर टिक नहीं पाए थे। ऐसे में टीम को संभालते हुए विराट सिंगल-डबल के जरिये स्कोर खड़ा करते रहे। उन्होंने 67 गेंदों में पचासा पूरा किया और 119 गेंदों का सामना कर शतक जड़ा। अब कई लोगों को लग रहा है कि विराट ने शतक बनाने के लिए सेफ गेम खेला, जिसकी वजह से उन पर आरोप है कि विराट ‘सेल्फिश’ हैं।

इस लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज भी ऐसे लोगों में शामिल हैं। हफीज का कहना था कि, उन्हें विराट की पारी में स्वार्थ दिखा। वो भी पहली नहीं, बल्कि तीसरी बार। हफीज का मानना था कि, कोहली ने खुद को टीम से आगे रखा और शतक के लिए बैटिंग करते रहे।

मोहम्मद हफीज की इस एक्सपर्ट राय को ज्यादातर क्रिकेट फैन्स ने बकवास करार दिया है। वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद को हफीज की बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। X पर वेंकटेश ने कोहली के आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया है। साथ ही ‘नए मानक स्थापित करने’ और अपने सपनों को पूरा करने के लिए विराट कोहली की खूब तारीफ की है।

वेंकटेश प्रसाद ने X पर लिखा कि, ‘विराट कोहली को स्वार्थी और व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए मनोग्रस्त बताए जाने वाले हास्यास्पद तर्क सुने। हां, कोहली स्वार्थी हैं, इतने स्वार्थी हैं कि एक अरब लोगों के सपने को पूरा करने के लिए काफी है। इतना स्वार्थी है कि, इतना कुछ हासिल करने के बाद भी और अच्छा करने की कोशिश करता है। इतना स्वार्थी है कि नए मानक स्थापित कर सकता है, इतना स्वार्थी है कि वो अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर सकता है। हां, कोहली स्वार्थी हैं।”

उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं और कई लोग उनके विचार से सहमत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *