Breaking News

Video Clashes between 2 groups in Jaipur after man killed in road rage incident

बाइक में हुई टक्कर, दो युवकों में हुई झड़प, एक की मौत के बाद धरने पर बैठे लोग

राजस्थान के जयपुर सुभाष चौक से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर शुक्रवार की रात को बाइक की टक्कर होने के बाद विवाद शुरू हो गया। लोगों ने एक युवक को पीट पीटकर अधमरा कर दिया है। ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि इस दौान तनाव की स्थिति आ गई और एक युवक की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल भेज दिया।

पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और इसके लिए कड़ी सुरक्षा भी की गई है। हमले में जान गंवाने वाले युवक का नाम इकबाल बताया जा रहा है जो 18 साल का है। वो जयपुर में फूटा खुर्रा रामगंज का रहने वाला है। शुक्रवार की रात करीब 10.45 बजे जयसिंहपुरा खोर से इकबाल बाइक लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान गंगापोल में राहुलजी का बाजार में उसकी बाइक दूसरी बाइक से टक्कर हो गई।

बाइक की टक्कर के दौरान दो युवकों में झड़प हो गई और गाली गलौज होने लगी। युवकों ने इकबाल को बुरी तरह से पीट पीटकर घायल कर दिया है कि उसकी मौत ही गई है। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में इकबाल को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा में भर्ती करवाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

झगड़े में इकबाल की मौत का पता चलने पर उसके पक्ष के लोग इकट्ठा होने लगे। माहौल बिगड़ता देखकर मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। पुलिस ने FSL टीम को बुलाकर मौके से सबूत जुटाने के साथ इकबाल की बाइक को थाने में खड़ा करवाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर देर रात दबिश दी।

सुभाष चौक थाना इलाके में युवक की हत्या मामले में बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ तक रास्ता बंद कर दिया गया है। बीच रास्ते हजारों की तादाद में स्थानीय लोग बैठकर धरना दे रहे हैं।

विधायक अमीन कागजी ने जानकारी देते हुए बताया कि, युवक इकबाल मौत मामले को लेकर मैं और रफीक खान ने सीएम से मुलाकात की है। सरकार ने मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपये, संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ की घोषणा की है। साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द की गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *