Breaking News

rowd went out of control in jhansi up

Jhansi: रशियन डांसर को देख बेकाबू हुई भीड़, मंच पर हो रही थी ‘यूपी-बिहार की लूट’, पुलिस ने बरसाईं लाठियां, देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे पुलिस लोगों पर जमकर लाठियां बरसाती नजर आ रही है। इस दौरान लोग पुलिस से खुद को बचाते दिख रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी का है जहां के जलविहार मेला महोत्सव में जमकर हंगामा हुआ। महोत्सव में स्वीट नाइट कार्यक्रम के दौरान रशियन गर्ल्स बॉलीवुड गाने ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने…’ पर डांस कर रही थीं। इस दौरान डांस देखने आए लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मजबूरी में लाठीचार्ज की। लाठीचार्ज के बाद कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति मच गई। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए। घायलों को अस्पताल में इलाज के​ लिए भेजा गया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हर साल झांसी मुख्यालय से लगभग 75 किमी दूर मऊरानीपुर में प्रांतीय जलविहार महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार भी ये कार्यक्रम हुआ। जिसमे मनाही के बावजूद स्वीट नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें रशियन महिला डांसर सहित अन्य महिला डांसरों को बुलाया गया था। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में फिल्मी गानों पर डांस हुआ। इस दौरान भीड़ भी डांस करने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *