Breaking News

बीजेपी जिला मंत्री और प्रभारी का वीडियो वायरल, पूर्व जिलाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप..

रायबरेली: जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अनुशासित सिपाही की संज्ञा देने से चूकते नहीं है, वहीं, दूसरी तरफ उनके ही पदाधिकारी अन्य पदाधिकारियों पर अमर्यादित टिप्पणी करके मखोल उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. मामला रायबरेली के भाजपा जिला कमेटी का है, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पदाधिकारी द्वारा पूर्व पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया जा रहा है, जबकि इसके बचाव में स्वयं जिलाध्यक्ष उतर आए हैं.

कार्यालय के अंदर मिली आपत्तिजनक चीजें

भाजपा जिला कमेटी के मीडिया प्रभारी विजय बाजपेई व जिलामंत्री विवेक शुक्ला की बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी द्वारा पूर्व जिला अध्यक्ष पर अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है. शहर के सुपर मार्केट में चौपाल लगाकर मीडिया प्रभारी व जिला मंत्री द्वारा गपशप किया जा रहा है. वायरल वीडियो में यह कहते हुए साफ देखा जा रहा है कि जब पूर्व जिला अध्यक्ष ने कार्यालय छोड़ा तो कार्यालय के अंदर से आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुईं. शराब के साथ अन्य अमर्यादित सामग्रियों के मिलने से चार्ज लेने वाले महाशय को हवन पूजन करानी पड़ी. हवन पूजन कराने के बाद कार्यालय का शुद्धिकरण किया गया फिर कार्यालय को संचालित करने का काम शुरू किया गया.

इस तरह भाजपा के पदाधिकारियों के बिगड़े बोल से भाजपा के अनुशासनशीलता की कलई खुलती नजर आ रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे भाजपा खेमे में खलबली मच गई है. जहां एक खेमा अमर्यादित टिप्पणी करने वाले शख्सियतों को बचाने का प्रयास कर रहा है तो वहीं, दूसरा खेमा इस टिप्पणी के बाद काफी आक्रोशित है. फिलहाल वायरल वीडियो पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदेव पाल ने पहले तो बात को टालने की कोशिश की लेकिन बाद में टालमटोल करते हुए कहा अगर सही पाया जाएगा तो कार्रवाई जरूर होगी. भाजपा जिलाध्यक्ष ने वायरल वीडियो में एक तीसरे व्यक्ति का भी जिक्र किया लेकिन नाम बताने से मना कर दिया. कहा आप स्वयं देख सकते हैं लेकिन वीडियो में मात्र 2 लोग एक जिला मीडिया प्रभारी दूसरा जिला महामंत्री ही दिख रहा है. तीसरा शख्स वीडियो में नहीं दिख रहा है. इस तरह भाजपा जिला अध्यक्ष बात को लगातार घुमाते रहे और अमर्यादित टिप्पणी करने वालों के बचाव पक्ष में दिखे.

इसे भी पढ़े: मनबढ़ युवको ने सड़क पर मचाया उत्पात, तलवार से केक काटा तो हवा में दागी गोलियां..

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बीजेपी के अनुशासन की कलई खोलने के लिए पर्याप्त साबित हो रहा है. इससे इस बात की भी कयास लगाए जा रही हैं कि बीजेपी जिले स्तर पर कई खेमे में बंट चुकी है और उन पदाधिकारियों पर जिलाध्यक्ष का बिल्कुल भी जोर नहीं है, तभी तो बीजेपी के पदाधिकारी अनुशासनहीनता की सारी हदें पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिला अध्यक्ष रामदेव पाल ने कहा सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हुआ है, जो संज्ञान में आया है. अब वह लोग मजाक में ऐसा कह रहे हैं या फिर जानबूझकर. अगर जानबूझकर किया गया होगा तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.