Breaking News

बीच चौराहे पर बेटी से छेड़खानी और माँ से वहशीपना करने वाले शख्स का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला ने जब अपनी बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध किया तो एक शख्स वहशी बन गया. इस शख्स ने बुजुर्ग महिला को सरेराह सड़क पर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. महिला अकेली थी और मदद के लिए गुहार लगा रही थी, लेकिन उसकी मदद करने के लिए कोई नहीं पहुंचा.

ये मामला 12 सितंबर का है. बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की घटना सड़क के किनारे लगी एक सीसीटीवी में कैद हो गई. मारपीट की घटना गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र के रजापुर गांव की है. इस मामले का आरोपी अबतक फरार है.

रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने अपनी बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध किया था. इस पर आरोपी युवक ने महिला पर हमला कर दिया. वायरल वीडियो में महिला एक खाली पड़े सड़क पर गुजरती दिख रही है. महिला एक गली के पास खड़ी होती है तभी एक युवक दौड़ता हुआ आता है, उसे देखकर महिला भागने लगती है.

युवक महिला को पकड़कर उसे सड़क पर गिरा देता है और उसे पीटने लगता है. महिला सड़क पर पड़ी रहती है. इस बीच आरोपी को बगल में ही एक कुर्सी मिलती है. आरोपी कुर्सी से महिला के सिर पर जोर-जोर से वार शुरू कर देता है.

कुर्सी के वार से महिला सड़क पर गिर जाती है. इतने में महिला को सड़क पर पड़ा छोड़कर आरोपी वहां से फरार हो जाता है. कुछ देर के बाद सड़क के दूसरे लोग आते हैं और महिला को उठाते हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस महिला की गिरफ्तारी की मांग की है.