लखनऊ। लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पत्रकारपुरम पेट्रोल पंप पर सोमवार रात एक महिला ने जमकर हंगामा किया। घटना का 40 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला पेट्रोल पंप कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकाते हुए चप्पल से मारने की कोशिश कर रही है।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, महिला पहले पेट्रोल भरवाने की जिद कर रही थी। उसका दावा था कि वह पंप पर सबसे पहले पहुंची थी, इसलिए उसी की गाड़ी में पहले तेल डाला जाए। जब कर्मचारियों और ग्राहकों ने उसे समझाने का प्रयास किया, तो महिला और आक्रामक हो गई और गालियां देने लगी।
नशे में धुत थी महिला?
पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों का कहना है कि महिला नशे में धुत थी और किसी की बात नहीं सुन रही थी। एक शख्स ने वीडियो में कहते सुना गया, “जब पहले आ गई थीं तो कहां थीं?” महिला अन्य ग्राहकों की गाड़ियां हटाने की कोशिश कर रही थी और चप्पल फेंककर मारने की भी कोशिश की।
पुलिस को फोन करने पर बढ़ा हंगामा
जब किसी ने पुलिस को कॉल करने की बात कही, तो महिला और आक्रामक हो गई। वीडियो में एक व्यक्ति कहता नजर आया, “भाई मना कर लो, महिला है इसलिए कुछ बोल नहीं रहा हूं।” घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना सुरक्षा और अनुशासन की व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है।