Breaking News

Virat Kohli को लेकर इतनी बड़ी बात बोल गए Gautam Gambhir

आईपीएल 2023 में झड़प के बाद जब विराट कोहली और नवीन-उल-हक का आमना-सामना होगा तो दोनों खिलाड़ी किस तरह से रिएक्ट करते हैं। अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। वहीं जब नवीन बल्लेबाजी को आए तो पूरे स्टेडियम में कोहली-कोहली की गूंज सुनाई दी। फैंस ने कोहली-कोहली के नारों से अफगानिस्तान के बल्लेबाज का स्वागत किया। मैच के बाद जो तस्वीरें आई, उसने फैंस का दिल जीत लिया। दोनों खिलाड़ी आईपीएल में हुई झड़प को भुलाकर आगे बढ़ते हुए नजर आए। इस दौरान विराट ने नवीन को गले भी लगाया। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। वहीं मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों द्वारा बीती बातों को भुलाकर आगे बढ़ने पर गौतम गंभीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। बता दें, विराट और नवीन की आईपीएल में जब लड़ाई हुई थी, उस दौरान गंभीर से भी विराट की नोकझोंक हुई थी।

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मैच के दौरान कमेंट्री में कहा कि, आप मैदान पर लड़ते हैं, मैदान के बाहर नहीं। प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी टीम के लिए लड़ने, सम्मान के लिए लड़ने और जीतने के लिए लड़ने का अधिकार है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस देश से हैं या आप कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। अच्छी बात यह थी कि जब हमने ओवरों के बीच में विराट कोहली और नवीन उल हक को देखा, तो हम देख सकते थे कि लड़ाई खत्म हो गई है।

गौतम गंभीर ने कहा कि, मैं क्राउड और फैंस से यह भी कहना चाहूंगा कि मैदान में या सोशल मीडिया पर किसी भी खिलाड़ी को ट्रोल नहीं किया जाना चाहिए या उसका मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए। जब आप अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं तो आप भावुक होते हैं। नवीन के लिए अफगानिस्तान से आकर पहली बार आईपीएल में खेलना बहुत बड़ी बात थी।

बात अगर मैच की करें तो अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। अफगानिस्तान के लिए कप्तान शाहिदी ने 80 रनों की पारी खेली और टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रनों का स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने मैच में रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा ने 84 गेंदों में 131 रन बनाए जिससे टीम इंडिया ने 35 ओवरों में ही 8 विकेट रहते हुए मुकाबला अपने नाम किया। भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब पाकिस्तान से होगा। यह मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *