बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से माता पिता बनने वाले है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट है और वो जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली है। ऐसी खबरें इन दिनों मीडिया में आ रही है। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तरफ से ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है। हो सकता है कि पिछली बार की तरह ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने दूसरी बार माता पिता बनने की जानकारी अपने चाहने वालों के साथ शेयर करे। बता दें कि विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की एक बेटी है जिसका नाम वामिका है।
हालांकि यहां पर एक बात गौर करने वाली है कि इन दिनों अनुष्का शर्मा सर्वजनिक स्थान पर जाने से बच रही हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी को लेकर जो खबरें आ रही है वो सही है। हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये आने वाले वक्त में पता चल जाएगा। अगर हम बात करें अनुष्का शर्मा के काम की तो वो इन दिनों महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक फिल्म में व्यस्त हैं। ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी।
वहीं अगर हम बात करें विराट कोहली की तो वो इन दिनों आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में व्यस्त हैं। बता दें कि विश्व कप आगामी 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। जिसमे विराट कोहली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।