वर्तमान क्रिकेट के परिवेश में भारतीय टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज विराट कोहली एक प्रसिद्ध क्रिकेटर है। जिन्हें दुनिया किंग कोहली के नाम से जानती है। विराट कोहली दाएं हाथ से खेलने वाले क्रिकेटर हैं। विराट कोहली भारत के कप्तान भी रह चुके हैं। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु जो कि आईपीएल की एक टीम है, उसके कप्तान पद को भी अच्छे से निभाया है। विराट के अंदर बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव था। 2017 में इस खिलाड़ी को क्रिकेट जगत में महत्वपूर्ण योगदान हेतु पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।
दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में 5 नवंबर 1988 को विराट कोहली का जन्म हुआ। विराट कोहली के पिता का नाम प्रेम कोहली और माता का नाम सरोज कोहली है। इनके पिताजी एक क्रिमिनल एडवोकेट थे, विराट की एक बहन और एक बड़ा भाई भी है। विराट कोहली ने दिल्ली के सेबियर कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है और दिल्ली के राजकुमार शर्मा क्रिकेट अकादमी से क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया है। विराट ने अपनी जिंदगी का पहला मैच सुमित डोगरा अकादमी से खेला। विराट कोहली मध्य क्रम में बैटिंग करने के लिए आते हैं। अंडर 15 का मैच विराट ने 2002 में खेला। अंडर 17 में विराट कोहली ने 2004 में प्रतिभाग किया।
अंडर 19 में 2008 में विराट कोहली का चयन हुआ, अंडर-19 के वर्ल्ड कप में इन्होंने अपने खेल से लोगों को बहुत प्रभावित किया और इस खेल प्रतिभा की बदौलत वनडे इंटरनेशनल मैच में उन्हें मात्र 19 वर्ष की उम्र में प्रवेश मिल गया। उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन करने के कारण उनका हर मैच में सिलेक्शन होता गया। उसी की वजह से 2011 में हुए वर्ल्ड कप में उन्हें खेलने का मौका मिला और उस साल इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में वर्ल्ड कप भी जीता। कल विराट कोहली ने विश्व कप 2023 के एक अहम मैच में जो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया।
उस मैच में अपने 35 वे जन्मदिन के अवसर पर एक दिवसीय क्रिकेट में 49 शतक लगाकर के क्रिकेट के लीजेंड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी की और मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल मिला करके विराट कोहली ने 79 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं और वनडे क्रिकेट में उन्होंने 49 शतक लगाए हैं। इस साल में विराट कोहली ने 5 शतक बनाए हैं और विश्व कप में उन्होंने अब तक चार शतक लगाए हैं और इस विश्व कप में दो नबर नाबाद शतक लगा चुके हैं।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 42 शतक लगाए हैं, जबकि भारत की सरजमीं पर खेलते हुए उन्होंने 23 शतक लगाए हैं। कुल मिलाकर के 514 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में विराट कोहली ने 54.03 की औसत से 26209 रन बनाएं बनाए हैं। विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और भारत में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विराट कोहली को रन मशीन के नाम से भी जाना जाता है। विराट कोहली का उपनाम चीकू भी है। विराट कोहली की शादी प्रसिद्ध अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से हुई है। वर्तमान परिवेश में भारतीय क्रिकेट के लिए विराट कोहली ने सफलता के जो नए आयाम प्राप्त किए हैं, उसके लिए हर भारतीय गर्व की अनुभूति करता है। अब विराट कोहली 35 साल के हो गए हैं। आने वाले समय में वह फिट रहे, स्वस्थ रहें और क्रिकेट के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करते रहे। भारत के युवा भी क्रिकेट के क्षेत्र में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को अपना आदर्श बनाते हुए उनकी प्रेरणादाई उपलब्धियां को आधार बनाकर के आगामी भविष्य में एक मजबूत भारतीय टीम तैयार कर सके।
रामेंद्र चतुर्वेदी, क्रिकेट समीक्षक