भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप 2023 को लेकर व्यस्त है। आज यानी 15 सितंबर को एशिया कप के सुपर 4 का लास्ट मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। ये मैच श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों को आराम दिया है। लेकिन अब इसी बीच विराट कोहली चर्चा में हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ हैं। इस वीडियो में विराट कोहली का अंतरगी अवतार देखने को मिल रहा है।
बता दें कि मैच के दौरान विराट कोहली ब्रैक के समय अपनी टीम के लिए ड्रिंक्स लेकर पहुंचते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनका बेहद चुलबुला अंदाज दिखा जो उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है। विराट कोहली का ये अंदाज देखकर फैंस की हंसी छूट गई। आप खुद विराट कोहली के इस वीडियो को देखने के बाद हंसने लगेंगे। विराट कोहली का ये अंदाज फैंस का दिल जीत रही है।
Virat 🤣🤣🤣#ViratKohli #INDvBAN #AsiaCup2023 pic.twitter.com/EcW0PXRMe9
— The ShaNa (@ShantanuNagar) September 15, 2023
ये पूरा वाक्या बांग्लादेश के पारी के दौरान का है जब भारत को दूसरा विकेट मिला था। जिसके बाद विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ियों के लिए दौड़कर ड्रिंक्स लेकर जाते नजर आ रहे है। कोहली किसी बच्चे की तरह उछलते कूदते मौज से अपने साथियों के पास तक पहुंचे, जिसे देखकर फैंस का दिल खुश हो गया!
विराट को ये वीडियो सामने आते ही वायरल हो रहा है। जिस पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक यूजर ने लिखा कि, कोहली का यह अंदाज लोगों को जिंदगी को लेकर एक पॉजिटिव व्यू दे रहा है। एक यूजर्स ने लिखा कि, अपना हर पल ऐसे ही जीना चाहिए। वहीं कुछ ने कहा कि विराट आप कभी मत बदलना।