इसमे कोई दो राय नहीं है कि शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज है। उन्होंने कई बार क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाया है। अब इसी बीच शुभमन गिल एक खास वजह से चर्चा में बने हुए है। दरअसल बात ये है कि, शुभमन गिल ने कुछ समय पहले एक भविष्यवाणी की थी जो अब सच साबित हो गई है। बीते दिन भारत और साउथ अफ्रीका का मैच हुआ। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले उन्होंने जो कहा वो ठीक वैसे ही मैच में विराट कोहली करते दिखें। इसका मतलब शुभमन गिल ने जो कहा वो हकीकत साबित हुआ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 8 मुकाबले खेलें हैं और आठों मुकाबलों में जीत हासिल की है। लगातार 8 मैच जीतने के मामले में भारत ने फिलहाल अपने 2003 के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 12 नवंबर को नेदरलैंड्स के खिलाफ ये रिकॉर्ड टूट जाए तो हैरान मत होइएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस टीम को अब तक ऑस्ट्रेलिया से लेकर साउथ अफ्रीका तक नहीं रोक सकी, उसे भला नेदरलैंड्स क्या रोकेगी? मतलब वर्ल्ड कप में लगातार जीत का पिछला रिकॉर्ड टूटना लगभग तय है।
अब उस बात पर आते हैं जो शुभमन गिल के कहने और फिर विराट कोहली के उसे करने से जुड़ा है। शुभमन गिल ने दरअसल भारत-साउथ अफ्रीका वाला मैच शुरू होने से पहले ब्रॉडकास्टर चैनल से बात की थी और उसमें ये कहा था कि, वो चाहते हैं कि बर्थडे का जश्न दोगुना हो। टीम इंडिया मैच जीते भी और विराट कोहली शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लें।
जब मैच शुरू हुआ तो जो तस्वीर नजर आई, वो बिल्कुल वैसी ही दिखाई दी, जैसी शुभमन गिल ने पहले बताई थी। विराट कोहली ने शतक लगाते हुए सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की और फिर भारत उनकी उस शानदार पारी की बदौलत जीत भी गया। मतलब विराट कोहली के जन्मदिन का जश्न दोगुना हो गया। शुभमन ने जो बात कही थी वो सच साबित हो गई।