Breaking News

virat kohli

Virat Kohli वर्ल्ड कप के बाद हो जाएंगे रिटायर? इस दिग्गज क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी हैं जिन्होंने कई बार क्रिकेट के मैदान पर अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है। अब इसी बीच विराट कोहली एक खास वजह से चर्चा में बने हुए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही हैं। जिसके लिए खिलाड़ी भी जमकर मेहतन करते नजर आ रहे है। लेकिन अब इसी बीच विराट कोहली को लेकर एक दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। विराट कोहली को लेकर उनके दोस्त और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने बड़ी भविष्यवाणी की है।

एबी डिविलियर्स ने कहा कि, इस पर हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर विराट कोहली इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे से रिटायरमेंट ले लें। विश्व क्रिकेट की लगभग हर अचीवमेंट हासिल कर चुके कोहली अब भी उसी रफ्तार से रन बना रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान अभी भी सभी प्रारूपों में मेन इन ब्लू के पसंदीदा बल्लेबाज हैं। 34 वर्षीय खिलाड़ी ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाया। भारतीय रन मशीन ने भारत की एशिया कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

एक सवाल के जवाब में एबी डिविलियर्स ने कहा कि, मुझे पता है कि उन्हें (2027 विश्व कप के लिए) दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करना पसंद है, लेकिन यह कहना बहुत मुश्किल है। इसमें काफी समय बाकी है। मुझे लगता है कि विराट कोहली आपको यही बताएंगे। मुझे लगता है यदि वे यह विश्व कप जीतते हैं, तो यह अलविदा कहने का कोई बुरा समय नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा कि, मुझे लगता है वह कहेंगे- मैं शायद अगले कुछ वर्षों तक टेस्ट क्रिकेट और थोड़ा सा आईपीएल खेलूंगा, मेरे अंतिम भाग का आनंद लें। एबीडी उपनाम वाले इस पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दिनों में कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का लॉकररूम साझा किया था। डिविलियर्स ने 37 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *