भारत में घूमने के लिए जगहों की कमी नहीं है. हर राज्य या जगह अपने अंदर एक खूबसूरती समेटे हुए है. देश में सीजन के हिसाब से घूमने की बात ही अलग है. हरियाली, पहाड़, झरने और दूसरी ब्यूटी से घिरी एक ऐसी जगह है मध्य प्रदेश. एमपी को भारत का दिल तक कहा जाता है. यहां कला, संस्कृति और इतिहास टूरिस्ट को खासा पसंद आता है. घूमने के लिहाज से मध्य प्रदेश में कई जगह है. लेकिन बात जब बजट की आती है तो अधिकतर लोग बजट की चिंता करने लगते हैं.
क्या आप जानते हैं कि आईआरसीटीसी बजट में एमपी की ट्रिप का बेहतरीन पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट को 5 से 6 दिन की ट्रिप का ऑफर दिया जा रहा है. एमपी की यात्रा के लिए नवंबर का महीना बेस्ट है. इसलिए आप सस्ते में यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस लेटेस्ट पैकेज की पूरी जानकारी जानें.
पैकेज की डिटेल्स
इस पैकेज का नाम Magnificent Madhya Pradesh रखा गया है. इसमें आपको 5 रात 6 दिन की यात्रा का मौका मिलेगा और ट्रैवलिंग का मोड हवाई रखा गया है. इसमें आपको ग्वालियर, ओरछा, जबलपुर और खजुराहो में की खूबसूरत जगहों को देखने का मौका मिलेगा. ट्रैवलिंग की डेट 28 नवंबर रखी गई है. आप इस पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल साइट पर कर सकते हैं.
मिलेंगी ये सभी सुविधाएं
आईआरसीटीसी के इस पैकेज की खासियत है कि आपको सुबह और शाम यानी दोनों टाइम का खाना मिलेगा. पांचों दिन आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की फैसिलिटी मिलेगी जो अपने आप में बेस्ट है. एमपी में पहुंचने के बाद एसी टैंपो ट्रैवलर मुहैया कराया जाएगा. इस ट्रिप की शुरुआत हैदराबाद से होगी. इसलिए आपको बस पैकिंग करनी है यहां एमपी की ट्रिप पर निकल जाता है.
ऐसा रहेगा ट्रैवल फेयर
वैसे इस यात्रा का बेसिक फेयर 36400 रखा गया है. जो अकेले यात्रा करना चाहता है इसे करीब 45000 रुपये देने होंगे. दो लोगों के 36400, तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 35000 रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे. बच्चों के लिए अलग पैसे लिए जाएंगे. अगर बच्चा 5 से 11 साल के बीच की उम्र का है तो उसके 32150 रुपये लिए जाएंगे.