Breaking News

Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव की नवादा से यात्रा शुरू: JCB पर चढ़े समर्थक;

 वारिसलीगंज:मतदाता अधिकार यात्रा के तहत कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और बिहार के नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को वारिसलीगंज से अपनी  रोड शो यात्रा पूरी कर ली है।   झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ बिहार के लिए रवाना हुए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री दीपिका पांडे सिंह के अलावा कम से कम आधा दर्जन विधायक और कार्यकारी अध्यक्ष समेत कई पार्टी कार्यकर्ता नवादा में राहुल गांधी की रैली में शामिल होंगे। ये सभी वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने बिहार गए हैं।

बताया गया कि महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं के स्वागत से लेकर कार्यक्रम के समापन तक कार्यकर्ताओं को पूरी तरह सक्रिय रहने को कहा गया।  इस संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने बताया कि नेताओं की टीम नवादा से शाम करीब चार बजे वारिसलीगंज आएगी। खरांठ मोड़ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *