स्थान- धौलाना/हापुड़
रिपोर्ट- आरिफ कस्स्सर
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के धौलाना में अपने दादा का सपना पूरा करने के लिए एक किसान का बेटा विवाह कर अपनी दुल्हन को घर लेकर पहुँचा जिसको देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी। कोरोना काल में दूल्हा अनोखे तरिके से जब दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर पहुँचा तो गांव में चर्चा का विषय बना रहा।
इसे भी पढ़ें : एक दिन की छात्रा बनी मीनू धनगर जीआरपी थानाध्यक्ष
दरअसल आपको बता दें की हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में कस्बा धौलाना के रहने वाले देवीसहाय नाम के व्यक्ति का सपना था की वो अपने पोते की बहु को हेलीकॉप्टर से बैठाकर लाये लेकिन पोते विकास की शादी होने से पहले की दादा की किसी कारण मृत्यु हो गयी जिसके बाद अपने मृतक दादा का सपना पूरा करने के लिए युवक विकास का रिश्ता मेरठ की ब्रह्मपुरी कलोनी की रहने वाली युवती पूजा से तय किया गया।जिसके बाद आज दूल्हा हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को लेने मेरठ पहुंच गया और फिर शादी कर दूल्हा विकास अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बैठाकर हापुड़ के धौलाना में अपने घर ले आया।