रिपोर्ट-निसार अहमद
चोरी के खुलासे के लिए संदिग्धों को पूछताछ के लिए मित्र पुलिस थाने लेकर क्या आई। थर्ड डिग्री के इस्तेमाल के दौरान अमानवीयता की हदें पार कर दी। पट्टे से पिटाई का वीडियो वायरल हो गया और न्याय देने वाले दारोगा जी सस्पेंड कर दिए गए।
मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के बंधुआ कला चौकी इलाके से जुड़ा हुआ है। जहां पर 13 सितंबर की रात रवानिया पश्चिम चौराहे पर शिव ज्वेलर्स के यहां बड़ी चोरी की वारदात हुई थी। शटर तोड़कर जेवर गायब कर दिए गए थे। जिनके पास से पूरा माल 26 जोड़ी नया पायल ,चार जोड़ा पुराना पायल, मंगलसूत्र,काली मोती, दो पैकेट ,माला जोड़ने वाला पेंच, घुंघरू आदि बरामद किया गया था।
न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर आरोपियों अब्दुल कलाम निवासी शाहपुर, सरकंडे डीह कुड़वार ,जावेद अली निवासी रामपुर थाना बदलापुर जिला जौनपुर, अब्दुल कलाम निवासी शाहपुर सरकंडे डीह थाना धम्मौर के साथ मोनू अली निवासी सरकंडे डीह थाना धम्मौर को असरोगा पावर हाउस से गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेश करने के बाद इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था, 12 दिन बाद चोरों की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ जिससे खाकर शर्मसार हुई है।
इसे भी पढ़ें: अमेठी: कांग्रेस के दिग्गज नेता का कोरोना से निधन
कुड़वार थाना क्षेत्र के बंधुआ कला क्षेत्र में ज्वेलरी की शॉप पर चोरी की घटना हुई थी । घटना की सूचना पर तत्काल गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पर चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। इनके पास से 26 जोड़ी पायल, पुराने पायल, जेवर, पैकेट पीली धातु ,पैकेट मोतियों की माला बरामद की गई। विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कर जेल भेजा गया। बंधुआ कला चौकी प्रभारी राणा प्रताप सिंह कर्तव्य से इतर कार्य करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।