Breaking News

Air India viral video water leak

Air India: सोते हुए पैसेंजर्स पर टपकने लगा पानी, आंख खुली तो हुए हैरान, Video वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्लेन की छत से पानी टपकता दिखाई दे रहा है, और यात्री इस परेशानी से इतर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो कब और कहां का है ये पता नहीं लेकिन फ्लाइट में बैठे ज्यादातर लोग भारतीय नजर आ रहे हैं। यह घटना तब सामने आई, जब प्लेन अपनी डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भर चुका था। इस घटना के बाद प्लेन में मौजूद लोग हैरान रह गए कि आखिर प्लेन की छत से पानी क्यों निकल रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन में मौजूद पैसेंजर्स सो रहे होते हैं, जब उनकी आंख खुलती है, तब उन्हें पता चलता है कि प्लेन की छत से पानी लीक हो रहा है। बहरहाल, इस वीडियो को देखने के बाद लोग एयर इंडिया की सर्विस पर सवाल उठा रहे हैं कि इससे यात्रियों की जान का खतरा भी हो सकता है।

दरअसल, एयर इंडिया की फ्लाइट का यह वीडियो कब का है, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्लेन यात्रियों से भरा पड़ा है और उसमें पैसेंजर्स सो रहे हैं। जब उन्हें इस बात का पता चलता है कि प्लेन की छत लीक हो गई है। तो सब हैरान रह जाते हैं। हालांकि, एयर लाइन की तरफ से कोई भी कर्माचारी वीडियो में नजर नहीं आता है। प्लाइट में मौजूद लोग इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। जिसके बाद यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।

इसके साथ ही कई लोग दावा कर रहे हैं कि बारिश के चलते प्लेन की छत लीक करने लगी। वहीं, ऐसा भी समझा जा रहा है कि एसी या स्टोरेज पानी की टंकी से ये रिसाव हुआ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *