सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्लेन की छत से पानी टपकता दिखाई दे रहा है, और यात्री इस परेशानी से इतर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो कब और कहां का है ये पता नहीं लेकिन फ्लाइट में बैठे ज्यादातर लोग भारतीय नजर आ रहे हैं। यह घटना तब सामने आई, जब प्लेन अपनी डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भर चुका था। इस घटना के बाद प्लेन में मौजूद लोग हैरान रह गए कि आखिर प्लेन की छत से पानी क्यों निकल रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन में मौजूद पैसेंजर्स सो रहे होते हैं, जब उनकी आंख खुलती है, तब उन्हें पता चलता है कि प्लेन की छत से पानी लीक हो रहा है। बहरहाल, इस वीडियो को देखने के बाद लोग एयर इंडिया की सर्विस पर सवाल उठा रहे हैं कि इससे यात्रियों की जान का खतरा भी हो सकता है।
#Watch as water drips onto passenger seats in a viral video allegedly from an Air India flight. The overhead bin leak raises concerns about inflight experiences.#AirIndia #InflightLeakage #PassengerExperience #Travel #Flight #Pannun #HateSpeech #ViralVideo pic.twitter.com/nHmaybyYZC
— Theunpopularopinion (@theunp0pu1ar) November 30, 2023
दरअसल, एयर इंडिया की फ्लाइट का यह वीडियो कब का है, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्लेन यात्रियों से भरा पड़ा है और उसमें पैसेंजर्स सो रहे हैं। जब उन्हें इस बात का पता चलता है कि प्लेन की छत लीक हो गई है। तो सब हैरान रह जाते हैं। हालांकि, एयर लाइन की तरफ से कोई भी कर्माचारी वीडियो में नजर नहीं आता है। प्लाइट में मौजूद लोग इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। जिसके बाद यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।
इसके साथ ही कई लोग दावा कर रहे हैं कि बारिश के चलते प्लेन की छत लीक करने लगी। वहीं, ऐसा भी समझा जा रहा है कि एसी या स्टोरेज पानी की टंकी से ये रिसाव हुआ होगा।