देश के कई जिलों में मौसम में परिर्वतन देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार जैसे राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। जबकि राजधानी दिल्ली में भी बारिश होगी। इन क्षेत्रों में वज्रपात और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में तेज आंधी सहित मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।
एल नीनो का असर समाप्त होने के साथ ही एक बार फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। जिसके कारण उत्तराखंड के मौसम में भी महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। 10 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी का जारी की गई है। दिल्ली एनसीआर में भी मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया आई। हिमाचल के पांच जिलों में मध्यम बारिश देखी जाएगी। इस वक्त मौसम के बदलते करवट के बीच 16 सितंबर से 21 सितंबर तक कई जिलों में माध्यम से तेज बारिश के आसार जताए गए हैं।
वहीं अगर हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो यूपी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि पूर्वी हिस्सों में एक बार फिर से गर्मी का एहसास हो सकता है। राज्य के कई इलाके में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन पांच जिलों में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ कोकण, गोवा सहित अंडमान निकोबार दीप समूह, मराठवाड़ा, कर्नाटक सहित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। तेज आंधी का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन की स्थिति निर्मित हो सकती है।
इन राज्यों में अलर्ट जारी
इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख ,गिलगित, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मराठवाड़ा, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु पुडुचेरी, केरल और माही में गरज चमक के साथ हल्के से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।