Breaking News

मातम में बदलीं शादी की खुशियां, दूल्हा-दुल्हन समेत पांच बारातियों की मौत

मातम में बदलीं शादी की खुशियां, दूल्हा-दुल्हन समेत पांच बारातियों की मौत

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में दर्दनाक हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत हो गई। दरअसल विदाई के बाद घर वापस लौटते वक्त रास्ते में इनकी कार की एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई। घटना के बारे में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तक इन्हें कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, ये घायल थे। इस घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। यह हादसा मुलमुला थाना क्षेत्र में पड़ते पकरिया जंगल में हुआ है।

तड़के 5 बजे पकरिया जंगल में हुआ हादसा

मृतकों की पहचान बलौदा निवासी भाजपा नेता ओमप्रकाश सोनी, बेटे ओम सोनी, नई-नवेली पुत्रवधु नेहा, बेटी और बहनोई के रूप में हुई है । यह हादसा मुलमुला थाना क्षेत्र में पड़ते पकरिया जंगल में हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात बलौदा निवासी भाजपा नेता ओमप्रकाश सोनी के बेटे शुभम की शादी शिवरीनारायण निवासी नेहा से हुई। दूल्हा-दुल्हन के साथ घर लौट रहे ओमप्रकाश सोनी, फूफा सरजू सोनी, बुआ रेवती सोनी सुबह करीब 5 बजे पकरिया जंगल में चंडी मंदिर के पास हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी कार को चपेट में ले लिया।

फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस

आसपास के लोगों ने दुर्घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने कार में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने दुल्हन सहित 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाद में दूल्हे ने दम तोड़ दिया। इस मामले में एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि मृतक शुभम सोनी की जांजगीर में ज्वेलरी शॉप है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *