Breaking News

‘धर्म से राजनीति नहीं चलती …’ राम मंदिर पर ये क्या बोल गए बागेश्वर सरकार

‘धर्म से राजनीति नहीं चलती …’ राम मंदिर पर ये क्या बोल गए बागेश्वर सरकार

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर पर राजनीति करने वालों को बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लताड़ लगाई है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि भगवान राम राजनीति का विषय नहीं है। उद्घाटन समारोह का राजनीतिकरण करना मूर्खतापूर्ण कार्य है।

‘राजनीति से धर्म नहीं चलता’

दरअसल बागेश्वर धाम सरकार से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जब यह पूछा गया कि विपक्ष दावा कर रहा है कि पीएम मोदी राम मंदिर के निर्माण का श्रेय ले रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि भगवान राम राजनीति का विषय नहीं हैं। धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं चलता। उन्होंने कहा कि देश के लोग सो नहीं रहे हैं, जाग रहे हैं। वे हर चीज को देख सकते हैं।

‘भगवान राम सबके हैं’

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि राम मंदिर जातिवाद को बढ़ावा देने के लिए नहीं बनाया जा रहा है, बल्कि सभी राम भक्तों की आस्था के लिए बनाया जा रहा है। भगवान राम सबके हैं। वहीं, जब शास्त्री से ज्ञानवापी और मथुरा जन्मभूमि मामलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि ज्ञानवापी में भगवान शिव हैं और कृष्ण जन्मभूमि कन्हैया की है।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि एएसआई की रिपोर्ट यह साबित करती है कि वहां सनातन मंदिर है। मुगलों ने अतीत में हिंदू मंदिरों पर हमला किया था। आज उसी का घाव भर रहा है।

बागेश्वर धाम सरकार को भी रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है। इस पर उनका कहना है कि यह समारोह दिवाली के त्योहार से भी ज्यादा खास है। यह सभी हिंदुओं और सनातनियों की जीत है। दुनिया के सभी राम भक्त इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *