Breaking News

हल्दीराम के पैकेट पर ऐसा क्या दिखा कि सोशल मीडिया पर हो गया ट्रेंड

नमकीन और स्नैक्स बनाने वाली कंपनी हल्दीराम इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। यह सब हल्दीराम पैकेट के ऊपर उर्दू में लिखी कुछ लाइनों की वजह से हुआ है। इससे संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है जब एक रिपोर्टर हल्दीराम के एक स्टोर में पहुंचती है और वह स्टोर मैनेजर से उर्दू में कुछ लिखे होने पर आपत्ति दर्ज कराती है। उसने पूछा कि यह क्या लिखा हुआ है और फिर इसके बाद वह रिपोर्टर मैनेजर से भिड़ जाती है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ है और कई यूजर्स ने इसे ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि महिला रिपोर्टर हल्दीराम के स्नैक के पैकेट को उठाते हुए स्टोर मैनेजर से पूछती है कि इसमें ऐसा क्या है कि उर्दू में लिख रखा है, और वह मैनेजर पर भड़क जाती है। इसके बाद स्टोर मैनेजर कहती है कि मैं इस पर अपनी राय क्यों दूं। आपका सवाल मुझसे है या पब्लिक से।

मामला यहीं नहीं शांत हुआ इसके बाद रिपोर्टर फिर कहती है कि मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि ऐसा क्या छिपाना चाहती हो और क्यों पैकेट पर उर्दू में लिखा गया है। इस पर स्टोर मैनेजर रिपोर्टर से कहती है कि आपको जो करना है करिए मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगी। घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही हल्दीराम सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा।

सोशल मीडिया पर कई लोग रिपोर्टर के समर्थन में आए और लिखा कि इस प्रकार के उर्दू लेखन ने नवरात्रि के दौरान उपवास करने वाले हिंदुओं को धोखा दिया है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस पूरे मामले को बेवजह बता रहे हैं। कई यूजर्स ने पैकेट के ऊपर लिखे उर्दू का समर्थन भी किया है। कुछ ने सुझाव दिया कि पैकेट पर लिखी हुई लाइन अरबी में है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि इसे मध्य पूर्व में निर्यात किया जाता है। फिलहाल यहां देखें वायरल वीडियो..