यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उन्नाव में प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी का रविवार को एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। उन्नाव में चुनावी सभा के दौरान एक दलित नेता ने जब पीएम मोदी के पैर छुए तो पीएम ने बिना बोले ही उन्हें एक सीख दे दी।
उन्नाव में जैसे ही पीएम मोदी रैली में पहुंचे, बीजेपी के यूपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी के उन्नाव जिला अध्यक्ष दलित नेता अवधेश कटियार को प्रधानमंत्री को भगवान राम की एक मूर्ति भेंट करने के लिए कहा गया।
कटियार ने मूर्ति भेंट करने के बाद झुककर पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छु लिए।इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कटियार को तुरंत रुकने को कहा और इशारों में उन्हें ऐसा करने से मना करते भी देखे गए। इसके बाद पीएम मोदी, कटियार के पैर भी छुते दिखे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पिछले साल सितंबर में भाजपा की तरफ से उन्नाव जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए अवधेश कटियार, पहले उन्नाव में भाजपा के जिला महासचिव थे।
उन्नाव जिले में छह विधानसभा क्षेत्र हैं। जहां 23 फरवरी को यूपी चुनाव के चौथे चरण में मतदान होना है।पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्नाव के आम की मिठास देश के दूर सुदूर के बाजारों तक पहुंचे और आम के किसानों को कोई नुकसान न हो, इसलिए हमने स्पेशल किसान रेल शुरू की है। ताकि किसान के आम देश के कोने-कोने में पहुंचें और किसानों की कमाई बढ़े।
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा ना हो कि मेरी सभा से उत्साहित होकर आपलोग घर जाकर बैठ जाएं कि हमने सभा कर दिया, जीत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी दो-तीन दिन का समय है, पूरी ताकत लगा दीजिए। घर-घर जाकर भाजपा का संदेश सुनाइए और भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करिए। पीएम की इस बात से वहां मौजूद लोग उत्साहित भी दिखे।