लखनऊ विधानसभा में एनएसजी कमांडो ने मॉक ड्रिल की. इस मॉक ड्रिल में यूपी पुलिस के जवान भी शामिल हुए. एनएसजी कमांडो विधानसभा की छत पर हेलिकॉप्टर से उतरे. देखें वीडियो…
#हेलीकॉप्टर से कूदकर #UP विधानसभा में घुसे #NSG कमांडोज
#लोकभवन के सामने ब्लास्ट के बाद NSG का सर्च ऑपरेशन
आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए संयुक्त #मॉकड्रिल#UPCM #NSG#BulandBundelkhand #shamlees pic.twitter.com/zxUzh2tkhA— nttvbharatofficial (@nttvofficial) September 14, 2023
आपको बता दे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुरक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है. लखनऊ विधानसभा में एनएसजी के कमांडों ने मॉक ड्रिल की, इसमें यूपी पुलिस भी शामिल हुई. एनएसजी के जवानों ने विधानसभा की छत पर हेलिकॉप्टर से उतर कर बिल्डिंग के अंदर घुसे. बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ये मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान सीएम योदी आदित्यनाथ भी विधानसभा में मौजूद रहे. मॉक ड्रिल के जरिए किसी भी सुरक्षा खतरे से मिनटों में निपटने जा सकता है. किसी भी खतरे से निपटने के लिए ही मॉक ड्रिल की जा रही है.