उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां तानाशाह कोतवाल संजय दूबे ने फरियादी के साथ दुर्व्यवहार किया है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कोतवाल संजय पीड़ित परिवार को गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा है. जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के इटियाथोक कोतवाली का है. यहां पर एक फरियादी को कोतवाल संजय दूबे ने थाने से दुत्कार कर भगा दिया. अपने परिजन के साथ हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखवाने थाने गए फरियादी के कुर्सी पर बैठ जाने पर कोतवाल आग बबूला हो गया और थाने से निकल जाने को कह दिया. कोतवाल ने कहा जब तक बुलाया न जाए थाने में दिखाई मत देना. कहा जा रहा है कि इस दौरान कोतवाल संजय दूबे ने पीड़ित परिवार को गालियां भी दी.
आपको बता दें की पीड़ित कई दिनों से थाने का चक्कर लगा रहा था. वह अपनी फरियाद लेकर और कोतवाल द्वारा मांगे गए दस्तावेज के साथ थाने पहुंचा था. कोतवाल ने थाने में पहुंचते ही उसके साथ दुर्व्यवहार किया और फिर थाने से भगा दिया. यह वही मित्र पुलिस है जिसको फरियादी को थाने पर बिठाकर पानी पिलाकर और उसकी समस्या पूछने की राय दी जाती है. सीएम योगी लगातार यूपी पुलिस को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन खाकी है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है.
उत्तर प्रदेश में इधर रेप की घटनाएं बढ़ गई हैं
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इधर रेप की घटनाएं बढ़ गई हैं. कल ही खबर सामने आई थी कि बांदा जिले की बबेरू कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में पांच साल की बच्ची के साथ रेप किया गया है. बच्ची के साथ एक किशोर ने रेप किया है. वहीं, इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जय श्याम शुक्लाने बृहस्पतिवार को बताया कि पांच साल की बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार किये जाने की यह घटना बुधवार की है. उन्होंने बताया कि बच्ची उस समय अपने घर के बाहर अकेले खेल रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाला 15 साल का लड़का उसे खेलने के बहाने बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले गया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.