Breaking News

Dhanteras 2023: धनतेरस पर कौन सी और क्यों खरीदनी चाहिए झाड़ू? जानिए इस परंपरा के बारे में

Dhanteras 2023: शुक्रवार 10 नवंबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी दिन से दिवाली की शुरूआत भी मानी जाती है. धनतेरस पर लोग मां लक्ष्मी, गणेश जी, धन के देवता कुबेर और भगवान धन्वंतरि जी की पूजा की जाती है. बता दें कि ये त्योहार त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है, इसलिए इसे धनत्रयोदशी भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन बर्तन खरीदते हैं तो धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

सोना-चांदी और बर्तन खरीदने के अलावा इस दिन झाड़ू खरीदने की भी परंपरा है. माना जाता है कि झाड़ू में माता लक्ष्मी का प्रतिरूप रहता है. इसलिए धनतेरस पर झाड़ू खरीदना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनतेरस पर कौन सी और कितनी झाड़ू खरीदने चाहिए. आइए जानते हैं-

धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं झाड़ू

सदियों से ही धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की परंपरा रही है. झाड़ू खरीदने से साल भर घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होता है. यह भी कहा जाता है किअगर आप धनतेरस में झाड़ू खरीदते हैं तो घर में कभी धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.

कौन सी झाड़ू खरीदें

धनतेरस वाले दिन सीकों या फूलों वाला झाड़ू खरीदना चाहिए. इस दिन ऐसी झाड़ू को खरीदें, जो हाथ से बनाई गई हो. झाड़ू लाएं तो सफेद रंग का धागा बांध दें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

कितने झाड़ू खरीदें

कहा जाता है कि धनतेरस वाले दिन विषम संख्या में ही झाड़ुओं को खरीदना चाहिए, जैसे- 3, 5 या 7. कम से कम तीन झाड़ुओं को खरीदें, जिसका इस्तेमाल अलग-अलग कामों के लिए किया जाना चाहिए. इतना ही नहीं, धनतेरस पर खरीदी गई झाड़ू से दिवाली के दिन साफ-सफाई करना भी बेहद शुभ माना जाता है.

कैसे करें पूजा

शुभ मुहूर्त में झाड़ू खरीदकर मां लक्ष्मी की तरह ही झाड़ू का भी पूजन करें. झाड़ू की कुमकुम, हल्दी और चावल लगाएं. पूजा करने के बाद ही झाड़ू का इस्तेमाल करें. झाड़ू की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *