Breaking News

कौन है ‘सो एलीगेंट, सो ब्यूटीफुल’ कहकर फेमस हुईं जसलीन कौर? रातोंरात फेम ने WOOW बना दी जिंदगी

सो एलिगेंट, सो ब्यूटिफुल… जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉव… ये लाइनें बीते कुछ दिनों से इंटरनेट पर छाई हुई हैं। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से लेकर कई सेलेब्स ने इन शब्दों पर लिप सिंकिंग की है। अब जिस महिला का ये वीडियो वायरल हुआ है, उसका कहना है कि 18 साल से वो बुटीक चला रही है लेकिन उसे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि इंस्टा लाइव में उनका ये कहना कि सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉव कहकर वे सबकी फेवरेट ही बन जाएंगी।

दिल्ली की जसमीन कौर के इस वॉव वाले ऑडियो को यूट्यूबर-म्यूजीशियन यशराज मुखाटे ने भी गाया है। महिला ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। मैं तीन साल से इंस्टाग्राम पर काम कर रही हूं और अचानक से ही वायरल हो गई। अब तो प्रियंका चोपड़ा के पति निक ने भी ये कह दिया है कि सब वॉव हो रहा है। मेरी जिंदगी बदल गई है। मैं बैक टू बैक इंटरव्यू दे रही हूं। इतनी मेहनत के बाद मेरी जिंदगी में ये बूस्ट आया है।

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ संग बातचीत में महिला कहती है कि लोग मुझे देखते हैं और ‘नमस्ते’ या ‘सत श्री अकाल’ कहते हैं, कुछ कहते हैं ‘अरे वॉव वाली दीदी’ लेकिन मैं अपना बुटीक खुद चलाती हूं, ये यहां बहुत फेमस है। मैनेज करते हैं जैसे भी करके। इससे पहले भी मुझे पेड कोलाब की रिक्वेस्ट मिलते थे, लेकिन अब पूरी दुनिया मेरे साथ कोलाब करना चाहती है। मैं अपने इंस्टा लाइफ में अपने कलरफुल सूटों के लिए ऐसा करना जारी रखूंगी, मैं लगभग हर दिन एक ऐसा करती हूं। पता नहीं वक्त का, क्या पता मैं कुछ और ऐसा शब्द बोलूं कि वो भी वायरल हो जाए। कौर कहती हैं कि उनकी बेटी भी बुटीक बिजनेस में उनकी मदद करती है।

कौर ने आगे कहा कि मेरे बच्चे बहुत सपोर्टिव हैं और सास भी। अगर किसी दिन मुझे देर हो जाती है तो वे बुटीक संभालती हैं। वे बहुत खुश हैं। मेरे बच्चे कह रहे हैं कि मम्मा, अब आगे क्या होगा। लोग तो मुझे एक प्रेरणा के तौर पर देखते हैं। मैं पिछले 18 सालों से काम कर रही हूं। मैं घर और बिजनेस दोनों ही संभाल रही हूं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *