Breaking News

योगी के खिलाफ ताल ठोकने वाले कौन हैं ख्वाजा?

 

गोरखपुर के मूल निवासी जाफरा बाजार के रहने वाले ख्वाजा शमसुद्दीन बसपा में लगभग 20 वर्षों से कार्य कर रहे हैं। इतने समय में पार्टी के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। वर्तमान समय में गोरखपुर मंडल का सेक्टर प्रभार का पद ख्वाजा संभाल रहे हैं। साल 2000 में बसपा पार्टी से ही से पार्षदी का भी चुनाव लड़ चुके हैं। इसके साथ ही महानगर के विभिन्न समस्याओं को लेकर तमाम आंदोलन जनता के लिए ख्वाजा शमसुद्दीन करते रहे हैं।

50 हजार हैं मुस्लिम वोटर

गोरखपुर शहर की अगर बात करें तो यहां सबसे अधिक कायस्थ वोटर लगभग 90 हजार हैं। इसके बाद अन्य जा​तियां हैं। वहीं, मुस्लिम वोटर यहां पर 50 हजार के करीब हैं। गोरखपुर में कुल 4.50 लाख वोटर हैं। अगर हम भाजपा के विधायक डॉ. राधा मोहन अग्रवाल की बात गोरखपुर शहर से करें तो यहां से साल 2017 में एक लाख से अधिक वोट से विजयी हुए थे। गोरखपुर शहर की सीट लगातार कई चुनाव से भाजपा के ही झोली में आती रही है। ऐसे में योगी के खिलाफ ताल ठोकने उतरे बसपा प्रत्याशी ख्वाजा शमसुद्दीन की लड़ाई बहुत ही कठिन है।

ख्वाजा शमसुद्दीन के सीने पर लगी थी 5 गोलियां

ख्वाजा शमसुद्दीन पर साल 2011 अक्टूबर में टाउनहाल नगर निगम के पास जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें बदमाशों ने ख्वाजा के सीने पर 5 गोलियां मारी थी। लंबे समय के इलाज के बाद उनकी जान बच सकी थी। हालांकि उस वक्त भी प्रदेश में बसपा का ही शासन था। हालांकि अभी भी इस मामले में कोर्ट में केस लंबित है।