अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या दौरे पर हैं। यहां उन्होंने नवनिर्मित अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने इस दौरान मीरा मांझी के घर पर रुककर चाय भी पी।
कौन हैं मीरा मांझी?
मीरा मांझी उज्ज्वला योजना की लाभार्थी हैं। पीएम मोदी अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन करने के बाद मीरा के घर पर रुके और चाय पी। उन्होंने परिवार के लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी भी ली।
मीरा मांझी को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का मिला आमंत्रण
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पीएम मोदी का वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा मांझी से मुलाकात की और उन्हें 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान में आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री मोदी जब मीरा मांझी से मुलाकात करने पहुंचे तो उस दौरान वहां पर कई बच्चे मौजूद थे। उन्होंने प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ लिया और उनके साथ सेल्फी भी ली। ‘
उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं मीरा मांझी’
राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा कि पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बहन मीरा मांझी के घर जाकर उन्हें 22 जनवरी को प्रमभु श्रीराम के भव्य मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया।
अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन कैसा है?
अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन राम मंदिर देखने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खासतौर पर विकसित किया है। इस जंक्शन से देश के दूरदराज इलाकों से भी लोग ट्रेन के जरिए अयोध्या आकर प्रभु श्रीराम का दर्शन कर सकेंगे। इस जंक्शन में सांस्कृतिक और विकसित भारत की झलक दिखाई देती है।