Breaking News

अभिषेक बच्चन ने क्यों कहा – ” बाप के दम पर नहीं हु मै इंडस्ट्री में”

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की तुलना अक्सर उनके पिता अमिताभ बच्चन से होती है। साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिषेक बच्चन का मानना है कि अगर ऑडियंस आपके काम को स्वीकार नहीं करती है तो आप इंडस्ट्री में सर्वाइव नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर कहा कि उनके पिता ने कभी भी उनके लिए किसी से सिफारिश नहीं की है।

एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने कहा, ‘फैक्ट यह है कि उन्होंने (पिता अमिताभ बच्चन) कभी किसी को कॉल नहीं किया। उन्होंने कभी भी मेरे लिए फिल्म नहीं बनाई। इसके विपरीत मैंने उनके लिए फिल्म पा को प्रोड्यूस किया था।’ उन्होंने आगे कहा कि लोगों को यह समझना होगा कि यह एक बिजनेस है। पहली फिल्म के बाद अगर उन्हें आपके अंदर कुछ नहीं दिखता है या फिर फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं करती है तो आपको काम नहीं मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : बिहार में व्यवसायी के बेटे की गोली मारकर हत्या

यही जीवन की कड़वी सच्चाई है।अभिषेक ने आगे कहा कि जब मेरी फिल्में नहीं चलती है तो मुझे पता होता है, मैं जानता हूं कि मुझे कई फिल्मों में रिप्लेस किया गया। कई फिल्में नहीं बन सकीं। कई शुरु हुईं लेकिन बजट के कारण नहीं बन पाई क्योंकि उस वक्त मैं बैंकेबल नहीं था। लोग समझते हैं कि मैं अमिताभ बच्चन का बेटा हूं, ओह वह तो चांदी के चम्मज के साथ पैदा हुआ है। इस तरह मेरे बारे में सोचते हैं जबकि हकीकत यह नहीं हैएक्टर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह फिल्म लूडो में नजर आएंगे। इस डार्क कॉमेडी फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। फिल्म में वह राजकुमार राव, रोहित शराफ, पंकज त्रिपाठी, सान्या मल्होत्रा जैसे सितारों के साथ काम करते नजर आएंगे। यह फिल्म 12 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।